बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः CAA और NRC के खिलाफ आवाम मोर्चा की बैठक, कहा- एकजुट होकर करेंगे संघर्ष - पालीगंज अनुमंडल

श्यामनंदन शर्मा ने लोगों से सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस काले कानून से देश के अल्पसंख्यक, दलित आदिवासी सहित किसान, मजदूर को काफी परेशानी होगी.

पटना
पटना

By

Published : Jan 23, 2020, 11:26 PM IST

पटनाः जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार में संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ संयुक्त आवाम मोर्चा के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के साथ बैठक की गई. इसका आयोजन आवाम मोर्चा के संयोजक डॉ. श्यामनंदन शर्मा की अध्यक्षता में हुई, इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

'कानून वापस नहीं लिए जाने तक संघर्ष रहेगा जारी'
बैठक को संबोधित करते हुए श्यामनंदन शर्मा ने लोगों से सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस काले कानून से देश के अल्पसंख्यक, दलित आदिवासी सहित किसान, मजदूर को काफी परेशानी होगी. श्यामनंदन शर्मा ने कहा कि वो इस काला कानून के खिलाफ कमेटी बनाकर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक ये काला कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

'देश के सभी वर्गों को उठाना पड़ेगा नुकसान'
बैठक को कॉमरेड अनवर हुसैन ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस कानून से देश के सभी वर्गों को नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी देश में हिटलर की तरह काला कानून लेकर देश की जनता पर दमनात्मक शासन करना चाहती है, जिसके खिलाफ हम सभी को एकजुटता के साथ संघर्ष करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details