पटना: सूबे के विभिन्न जेलों में बंद कैदियों के बीच स्वास्थ्य विभाग एवं गृह मंत्रालय द्वारा एचआईवी एड्स और टीवी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत हाजीपुर जेल से हुई थी. उसके बाद विभिन्न अनुमंडल स्तरीय और जिला मुख्यालय के जेलों में बंद कैदियों के बीच एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं टीवी के प्रति कैदियों को जागरूक किया जा रहा है.
इस जागरूकता को लेकर विभिन्न जिलों में बिहार राज्य स्वास्थ्य एड्स कंट्रोल समिति द्वारा डॉक्टरों की टीम गठित कर विजिट करवाया जा रहा है. जहां डॉक्टर प्रत्येक सप्ताह में एक दिन जेल में जाकर कैदियों को एड्स के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उन्हें बता रहे हैं कि एड्स की बीमारी कैसे होती है और इससे बचाव कैसे किया जा सकता है.