बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक, जगह-जगह हो रहे नुक्कड़ नाटक

बिहटा में महिलाओं को मतदान की जानकारी देने के लिए कई प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं. वोटरों को नुक्कड़ नाटक की मदद से मतदान की जानकारी दी जा रही है.

मतदान की जानकारी देते हुए

By

Published : Apr 6, 2019, 4:39 AM IST

पटना: राजधानी से सटे बिहटा में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रखण्ड में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम सरकारी स्तर पर किया जा रहा है. चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने के लिए सरकार का प्रयास जारी है.

मतदान की जानकारी देते हुए

वोटरों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक दिखाकर लोगों को वोट की अहमियत बताई जा रही है. तो कहीं पद यात्रा निकालकर जागरूकता फैलाया जा रहा है. वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम का सही अभ्यास कराने की कोशिश की जा रही है.

स्वयंसेवी संस्थाएं कर रहीं सहयोग
पटना के बिहटा प्रखंड में भी महिला मतदाताओं के लिए काम करने वाली कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी सहयोग किया. इसमें मुख्य रूप से सुधा वर्गिज की संस्था नारी गुंजन ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया है. सुधा वर्गिज ने कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों महिलाओं को चुनाव और चुनाव में मतदाताओं की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला मतदाताओं को ईवीएम पर मत देने का भी अभ्यास कराया गया है जिससे वह ईवीएम का प्रयोग करते हुए अपने मतों का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें.

वोटरों को जागरूक करने की कोशिश
बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. लोगों को मतदान की जानकारी के लिए सरकार कई प्रकार के कदम उठा रही है जिससे वोटरों की संख्या बढ़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details