पटना:आज से बिहार में ई-विधान की शुरुआत (E-Vidhan launched in Bihar) हुई है. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने ई-विधान का उद्घाटन (Awadhesh Narayan Singh inaugurated e-Vidhan) किया है. अब पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था में अब विधान परिषद की कार्यवाही होगी. सदस्य कंप्यूटर के माध्यम से ही सवाल पूछेंगे. कंप्यूटर पर ही जवाब और सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: BJP कार्यसमिति की बैठक में केंद्र की उपलब्धियों का बखान, विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर भारत
बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बिहार पहला राज्य है, जहां इस तरह की व्यवस्था हो रही है. उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में कुछ परेशानी भी हो सकती है, लेकिन बजट सत्र में इसका लाभ बहुत मिलेगा. सदस्यों ने भी कहा कि आधुनिक टेक्नोलॉजी से जिम्मेवारी और बढ़ गई है
वैसे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी (VIP MLA Musafir Paswan) के विधायक रहे मुसाफिर पासवान का निधन होने के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया. ई विधान के उद्घाटन के मौके पर बहुत ज्यादा संख्या में सदस्य पहुंचे नहीं थे. हालांकि सभापति ने एक-एक कर सब की राय ली. कुछ सदस्यों ने आगे भी प्रशिक्षण दिलाने का आग्रह किया.