पटनाः बिहार विधान परिषद ( Bihar Legislative Assembly ) के एक सीट पर हुए उपचुनाव में निर्विरोध चुनी गईं रोजीना नाजिश (RoZina Nazish) को बुधवार शपथ दिलाई गई. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी मौजूद रहे. शपथ बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने दिलाई.
बता दें कि मंगलवार को रोजीना नाजिश ने मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम नीतीश से मुलाकात की थीं. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. बता दें कि जदयू के विधान पार्षद तनवीर अख्तर के असमय निधन से सीट खाली हुई थी, जिसपर और जदयू ने उनकी पत्नी रोजिना को उम्मीदवार बनाया था और वह निर्विरोध चुनी गई.
ये भी पढ़ें-JDU उम्मीदवार रोजीना नाजिश निर्विरोध विधान पार्षद निर्वाचित
गौरतलब है कि तनवीर अख्तर का पटना के आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान 8 मई को निधन हो गया था. वह जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी भी थे. तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे. उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था. इस खाली सीट पर चुनाव के लिए 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था और 22 सितंबर को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि निर्धारित थी.