पटना:भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार एक्टर मुकेश ओझा (Actor Mukesh Ojha) का नया भोजपुरी सॉन्ग 'नैनों में काजल' रिलीज हो गया है. भोजपुरी सॉन्ग 'नैनो में काजल' R4U भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, जो रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा गया है. इस गाने में मुकेश के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस अनामिका सिन्हा भी नजर आ रही है, जिनके ऊपर इस गाने का फिलमाया गया है. मुकेश ओझा की सोशल मीडिया पर भी गजब की फैन फॉलोइंग है. जिसके दम पर वे किसी भी गाने को हिट करने का दमखम रखते है.
पढ़ें-Bhojpuri News: अक्षरा सिंह का मोनालिसा के पति संग रील वायरल, फैंस ने लिखा 'So Cute'
फैंस ने लुटाया प्यार: एक्टर की अदाकारी में एक अलग बात है जो दर्शकों को उनकी ओर खींचने को मजबूर करती है. मुकेश ओझा के हालिया रिलीज कई गाने यूट्यूब पर लाखों के क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहा हैं. इस गाने में भी मुकेश ओझा ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को अपना कायल बना लिया है. वो भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते सितारे हैं और उनकी बैक टू बैक पांच फिल्में रिलीज के लिए तैयार है. जिसमें 'शिकारी' का लंबे समय से सभी को इंतजार है. मुकेश के एक्सप्रेसशन से लेकर डांस मूव तक सभी एक दम हटके है.
अवनीश बाबू की आवाज का चला जादू:गाने में अनामिका मुकेश से कहती हैं 'क्या चाहते हो मुझसे बताओ ना, यूं गोल-गोल बातों में घूमाओ ना, मुझे तो नहाना है प्यार की बारिश में, जल्दी से बादल हटाओ ना. इस पर मुकेश कहते हैं सजते हैं जैसे नैनो में काजल, वैसे ही सजालो इस पागल को'. 'नैनो में काजल' गाने को अवनीश बाबू ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इसके लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं. R4U भोजपुरी प्रस्तुत गाने के निर्माता राजीव झा हैं. वहीं इसका निर्देशन विवेक आजाद ने किया है. गाने को कोरियोग्राफ राहुल स्टार, एडिट कैमरा और डीआई परमेश्वर पंडित ने किया है.