बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Airport : दरभंगा का हवाई टिकट काफी महंगा, संजय झा बोले- कैसे हवाई चप्पल वाले करेंगे सफर - दरभंगा एयरपोर्ट

Patna News बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री सह उड्डयन मंत्री संजय (Water Resources Minister cum Aviation Minister) झा ने दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा आने-जाने का टिकट काफी महंगा है. जबकि बिहार सरकार वहां से एक भी पैसा टैक्स नहीं लेती है. भारत सरकार से हमारी मांग है कि उड़ान स्कीम के तहत कम दर पर टिकट उपलब्ध कराया जाय. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में जल संसाधन मंत्री सह उड्डयन मंत्री संजय झा
पटना में जल संसाधन मंत्री सह उड्डयन मंत्री संजय झा

By

Published : Mar 2, 2023, 5:43 PM IST

पटना में जल संसाधन मंत्री सह उड्डयन मंत्री संजय झा

पटना:दरभंगा एयरपोर्ट पर हवाई टिकट महंगा को लेकर बिहार सरकार के जल संसाधन (Sanjay Jha big statement regarding air tickets) मंत्री सह उड्डयन मंत्री संजय झा बड़ा बयान दिया है. बिहार सरकारएक भी पैसा टैक्स नहीं लेती है. इसके बावजूद दरभंगा में हवाई टिकट काफी महंगा है. उन्होंने कहा कि उड़ान स्कीम के तहत दरभंगा एयरपोर्ट पर कई शहरों से परिचालन किया जा रहा है. भारत सरकार उड़ान स्कीम के तहत कम दर पर टिकट उपलब्ध कराया जाय.

ये भी पढ़ें : Bihar Budget Session 2023 : 'इन्हें देश में रहने का हक नहीं', RJD का BJP नेताओं पर विवादित बयान

दरभंगा से बेंगलुरु का टिकट 21000 का है:संजय झा ने कहा कि भारत सरकार कहती है कि हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई यात्रा कर सकते हैं. दरभंगा से बेंगलुरु का टिकट 21000 का है. क्या हवाई चप्पल पहनने वाले लोग इतनी महंगी सफर कर पाएंगे. भारत सरकार से मांग करते हैं कि दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य कंपनियों का भी हवाई जहाजों का परिचालन किया जाए. जिससे की टिकट दर में कमी आए. उन्होंने कहा कि टिकट दर को लेकर केंद्र सरकार को केपिंग भी करना चाहिए. जिससे कि टिकट दर में कोई कंपनी वृद्धि भी नहीं कर सके.

"बिहार सरकार ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण कर एयरपोर्ट आथोरिटी को सौंप दिया है. अभी तक बिहार सरकार ने 342 करोड़ रुपए खर्च कर जमीन उपलब्ध करायी है. जिसमें टर्मिनल भवन बनना है. बिहार सरकार कोई भी टैक्स नहीं ले रही है. इसके बावजूद यहां हवाई टिकट काफी महंगा है. भारत सरकार से मांग है कि उड़ान स्कीम के तहत कम दर पर टिकट उपलब्ध कराया जाय. जिससे आसानी से लोग सफर कर सकें."-संजय झा,जल संसाधन मंत्री

54 एकड़ जमीन एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के लिए :उन्होंने कहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट के लिए इससे पहले बिहार सरकार ने 24 एकड़ जमीन दिया था. जिसमे लाइटिंग करने की व्यवस्था की गई है. अब फिर से हम लोगों ने 54 एकड़ जमीन एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन निर्माण को लेकर मुहैया करवाया है.

342 करोड़ रुपए खर्च कर जमीन उपलब्ध करायी :उड्डयन मंत्री संजय झा ने कहा कि अभी तक बिहार सरकार ने 342 करोड़ रुपए खर्च कर जमीन उपलब्ध करायी है. जिसमें टर्मिनल भवन बनना है. बिहार सरकार लगातार दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधा हो इसको प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हाल में हमने नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की थी. हमने दरभंगा टर्मिनल बिल्डिंग का काम शुरू करने आग्रह किया हूं. लेकिन अभी तक उसको लेकर कोई पहल नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details