पटना: राजधानी में लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद सड़कों पर गाड़ियां फर्राटे भरती नजर आ रही हैं. इसे देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस अब चौक-चौराहों पर ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल के जरिए गाड़ियों को नियंत्रित कर रही है.
पटना: अब ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट के जरिए नियंत्रित की जा रही गाड़ियां - गाड़ियों की संख्या
डाक बंगला चौराहा सहित अन्य चौक चौराहों पर भी ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल शुरू किए गए हैं. डाकबंगला चौराहे पर ट्रैफिक पोस्ट संभाल रहे सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि फिलहाल यातायात का दबाव तो थोड़ा कम है.
ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल
लॉकडाउन के चौथे चरण में सड़कों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ गई है. इसे देखते हुए डाक बंगला चौराहा सहित अन्य चौक-चौराहों पर भी ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल शुरू किए गए हैं. डाकबंगला चौराहे पर ट्रैफिक पोस्ट संभाल रहे सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि फिलहाल यातायात का दबाव तो थोड़ा कम है.
गाड़ियों की आवाजाही
सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से सामान्य दिनों जैसी ट्रैफिक नहीं है. बता दें कि दो महीनों तक लॉकडाउन की वजह से पटना के चौक-चौराहों पर लगे ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल को बंद कर दिया गया था. जिसे गाड़ियों की आवाजाही को देखते हुए शुरू कर दिया गया है.