पटना: पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) की पहल पर पटना जंक्शन समेत 24 रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गयी हैं. ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों से टिकट (Ticket from Automatic Ticket Vending Machine) लेने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होती है. जिससे उन्हें टिकट काउंटर की कतार में नहीं लगना पड़ता और समय की बचत समेत अन्य कई फायदे हैं. लेकिन स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के बारे में जानकारी नहीं होने से गिने-चुने यात्री ही इसका प्रयोग कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेल के 24 स्टेशनों पर लगाये गये 80 कार्ड आधारित ATVM
वहीं, अगर रेलवे के द्वारा यात्रियों को इसके विषय में जागरूक कर दिया जाए तो यात्रियों को टिकट के लिए कतारों में नहीं लगना पड़ेगा. वहीं, हमारे संवाददाता ने पटना स्टेशन पर जायजा लिया तो देखा कि अधिकांश यात्री काउंटर से टिकट ले रहे हैं और गिने-चुने लोग ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का उपयोग कर रहे हैं.
रेल यात्री कतारों में लगकर प्राप्त कर रहे हैं टिकट: दरअसल, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट मिलने की जानकारी नहीं होने से रेल यात्री कतारों में लगकर टिकट ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि स्मार्ट कार्ड नहीं है जिस कारण से इसका प्रयोग नहीं कर रहे हैं. बहुत सारे लोग इस ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन को एटीएम समझ रहे हैं. जिसका नतीजा है कि इसका प्रयोग नहीं हो पा रहा है. ऐसे में हमारे संवाददाता ने पटना से भागलपुर जा रहे यात्री को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से ऑनलाइन पेमेंट करके टिकट निकालने का तरीका बताया. जिसके बाद यात्री ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट लिया और कहा कि यह बहुत आसान है. आगे से वह इसी का उपयोग करेंगे. इसी तरह कई अन्य यात्रियों ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, आगे से उनकी कोशिश होगी कि वे ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का उपयोग कर टिकट लें.