पटना: कोरोना से बचाव को लेकर नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ऑटोमेटिक थर्मल स्कीनिंग मशीन का इंस्टॉलेशन किया गया है. साथ ही गेट नंबर 3 पर थर्मल कैमरे भी लगाए हैं. जिसके माध्यम से एक बार में 20 से 25 लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है.
इसको लेकर जंक्शन के गेट नंबर 3 के पास एक बड़े टेलीविजन स्क्रीन का इंस्टॉलेशन किया गया है. जिसमें थर्मल कैमरे से हुई स्क्रीनिंग में से लोगों के टेंपरेचर की रीडिंग दिखाई पड़ती है. वहीं, इससे यात्रियों के डाटाबेस भी कलेक्ट हो रहा है.
पेडेस्ट्रियन हैंडवाश सिस्टम हुआ इंस्टॉल
इसके अलावा स्टेशन परिसर में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. जिसका बटन प्रेस करने से सैनिटाइजर बाहर आता है. वहीं, स्टेशन के बाहर पेडेस्ट्रियन हैंडवाश सिस्टम का इंस्टॉलेशन किया गया है. जिसमें एक बार में 4 लोग अपने हाथों की सफाई कर सकते हैं. इसमे खास बात ये है कि बिना किसी से टच हुए लोग अपने हाथ को आसानी से धो सकते हैं.
पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट रेलवे कर्मचारी ने दी जानकारी
रेलवे कर्मचारी रुपीस ने बताया कि पेडेस्ट्रियन हैंड वाश मशीन इस उद्देश्य से लगाया गया है कि लोग बिना किसी कांटेक्ट के अपने हाथों की सफाई कर सके. उन्होंने कहा कि हैंड वास सिस्टम के निचले हिस्से में दो पेडेस्ट्रेन लगे हैं. रेलवे कर्मचारी ने आगे बताया कि गुलाबी कलर वाला पेडेस्ट्रेन दबाने पर दो बूंद हैंड वॉश लिक्विड गिरता है और ब्लू वाले को दबाने पर पानी निकलता है. जिससे लोग आसानी से हाथ साफ कर सकते हैं.