बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते पटना जंक्शन पर लगाई जा रही ऑटोमेटिक टेंपरेचर स्क्रीनिंग मशीन - corona epidemic

कोरोना महामारी के बीच 1 जून से चलने वाली ट्रेनों को लेकर पटना जंक्शन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग को लेकर ऑटोमेटिक टेंपरेचर स्क्रीनिंग मशीन लगाई जा रही है. साथ ही स्टेशन परिसर में ऑटोमेटिक सेनेटाइजेशन मशीन को भी इंस्टॉल किया जा रहा है.

Automatic temperature screening machine is being installed at Patna Junction
डॉ. नीलेश कुमार, स्टेशन निदेशक, पटना

By

Published : May 31, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 8:55 AM IST

पटना: कोरोना महामारी के दौरान 1 जून से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है. पूर्व मध्य रेलवे की 11 जोड़ी ट्रेनें अनलॉक-1 के दौरान चलने वाली हैं. ट्रेनों से यात्रा करने को लेकर टिकट की बुकिंग पिछले 1 सप्ताह से शुरू है. वहीं, 1 जून से पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने वाली है. इसी कारण से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जंक्शन पर सिस्टम को ऑटोमेटाइजेशन की तरफ ले जाया जा रहा है.

बता दें कि अभी के समय पटना जंक्शन से शाम के समय एक ट्रेन चल रही है. उसके लिए यात्रियों की टेंपरेचर स्क्रीनिंग मैनुअली की जा रही है लेकिन अधिक संख्या में ट्रेनों के परिचालन से लोगों की स्क्रीनिंग मैनुअली करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसी कारण से पटना जंक्शन पर लोगों की स्क्रीनिंग को लेकर पहले से तैयारी की जा रही है. पटना जंक्शन के गेट नंबर-4 के पास ऑटोमेटिक टेंपरेचर स्क्रीनिंग मशीन लगाई जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

टेंपरेचर स्क्रीनिंग की स्थाई व्यवस्था
इस ममाले पर जानकारी देते हुए स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि 1 जून से ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है. इसी कारण से यात्रियों की टेंपरेचर स्क्रीनिंग के लिए पटना जंक्शन के गेट नंबर- 4 के पास स्क्रीनिंग की एक स्थाई व्यवस्था की जा रही है. वहां पर कुछ कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे कि एक बार में 20 से 25 लोगों की टेंपरेचर स्क्रीनिंग की जा सके. अगर किसी का टेंपरेचर हाई होने पर मशीन कंट्रोल रूम को सूचित करेगी. जहां से उस व्यक्ति को चिन्हित कर मेडिकल जांच के लिए स्टेशन पर मौजूद डॉक्टरों की टीम के पास भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी इसका ट्रायल चल रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही यह शुरू हो जाएगा.

जानकारी देते डॉ. नीलेश कुमार, स्टेशन निदेशक, पटना

सेनेटाइजेशन के लिए भी मशीन इंस्टॉल
इसके अलावा डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि जंक्शन पर सेनेटाइजेशन के लिए भी ऑटोमेटिक मशीन लगाए जा रहे हैं. जहां एक मशीन के पास सोशल डिस्टेंसिंग के तहत 4 लोगों का सेनेटाइजेशन हो सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में सेनेटाइजेशन मशीन का ट्रायल हो चुका है. जल्द ही इसे इंस्टॉल किया जाएगा.

Last Updated : Jun 1, 2020, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details