बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Auto Stand Issue : पटना में ऑटो स्टैंड की मांग को लेकर निकाला राज भवन मार्च, पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर रोका - पटना में ऑटो स्टैंड

पटना में निगम द्वारा ऑटो स्टैंड हटाने के बाद से ऑटो चालकों में काफी आक्रोश है. इसी क्रम शुक्रवार को ऑटो यूनियन के सदस्यों द्वारा राजभवन मार्च निकाला गया. लेकिन पुलिस ने उन्हें पटना के डाक बंगला चौराहे पर ही रोक दिया. हालांकि बाद में पुलिस 5 सदस्यों की टीम को लेकर राजभवन में वार्ता के लिए ले गई. बता दें कि पटना में मेट्रो का काम चल रहा है. जिसके कारण पटना स्थित ऑटो स्टैंड को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. इसी बात को लेकर ऑटो चालकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 7:27 PM IST

देखें वीडियो.

पटना : बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम द्वारा कई जगहों के ऑटो स्टैंड को हटा दिया गया है. जिसके बाद से ऑटो चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि जिस जगह पर स्टैंड शिफ्ट हुआ है वहां यात्रियों की आवाजाही कम है. जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. साथ ही यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं बातों को लेकर आज ऑटो यूनियन के सदस्यों द्वारा राजभवन मार्च निकाला गया. जिसे पुलिस ने पटना के डाक बंगला चौराहे पर ही रोक दिया. वहीं, प्रदर्शनकारियों में से 5 सदस्यों की एक टीम बनाकर उन्हें राजभवन वार्ता के लिए ले जाया गया.

इसे भी पढ़े- Patna Auto Strike : पटना में ऑटो चालकों की हड़ताल, यात्री परेशान.. जंक्शन से स्टैंड हटाने का विरोध

पटना में ऑटो चालकों का राजभवन मार्च : दरअसल, पटना में जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. इस कड़ी में राजधानी पटना के स्टेशन स्थित ऑटो स्टैंड को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. जिसके बाद से वहां यात्रियोंं को पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बात को लेकर ऑटो यूनियन संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा आज पटना के स्टेशन से राज भवन मार्च निकाला गया था.

पटना में ऑटो स्टैंड की मांग को लेकर निकाला गया राज भवन मार्च

ऑटो चालकों पर मंडराने लगा है आर्थिक संकट: ऑटो यूनियन के नेता पप्पू कुमार ने बताया कि कई वर्षों से यहां ऑटो स्टैंड है, जिसे अब यहां से हटा दिया गया है. जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निगम का कहना है कि पटना में चल रहे मेट्रो कार्य के कारण और जाम से निजात दिलाने के लिए शिफ्ट का फैसला लिया गा है. उन्होंने कई आवागमन के रास्ते में बदलाव किया है.

''इन सभी से ऑटो चालकों, यात्रियों और आसपास दुकान लगाने वाले दुकानदारों को काफी परेशानियां हो रही है. उनपर आर्थिक संकट मंडराने लगा है. प्रशासन को इसके लिए कोई उपाय देखना चाहिए. इधर, रोड पर रेड़ी लगाने वाले दुकानदारों को भी यहां से हटा दिया गया है. जिसको लेकर वह काफी आक्रोशित नाराज आ रहे हैं. इन भी बातों को लेकर आज हमने राजभवन मार्च निकाला है. पहले भी कई बार हम लोगों ने इसको लेकर हड़ताल किया है लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है.''- पप्पू कुमार, ऑटो यूनियन के नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details