पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल की दरों में बढ़ोतरी जारी है. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की दरों में आग लगी हुई है. वहीं, पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमत को देखते हुए अब राजधानी पटना में ऑटो का भी किराया बढ़ा दिया गया है. बिहार परिवहनप्राधिकरण ने नई दरों को मंजूरी दे दी है. आज से राजधानी पटना में ऑटो के किराए में 30% की वृद्धि की गई है.
यह भी पढ़ें -बिहार में पेट्रोल के शतक का इंतजार, डीजल 84 के पार, जानें क्या है आज का भाव
बता दें कि राजधानी पटना के सड़कों पर कुल 32 हजार ऑटो चलते हैं. जिसमें 17 हजार डीजल और 15 हजार पेट्रोल से चलाए जाते हैं. इन ऑटो का परिचालन पटना जंक्शन से हनुमान नगर, कंकड़बाग, बोरिंग रोड चौराहा, राजापुल, पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र, हड़ताली मोड़, आशियाना, गर्दनीबाग, पटना जंक्शन से राजेंद्र नगर, अगम कुआं और पटना सिटी समेत अन्य इलाकों में की जाती है.
राज्य में जिस तरह से पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि हो रही है. उसको लेकर लगातार ऑटो चालक मांग कर रहे थे कि उनके किराए में भी वृद्धि की जाए. जिसको देखते हुए बिहार परिवहन प्राधिकरण ने नई दरों की मंजूरी दे दी है. राजधानी में सोमवार यानी आज से 30% की वृद्धि के साथ राजधानी पटना में यात्रियों से ऑटो चालक भाड़ा वसूलेंगे.
यात्रियों को ज्यादा पॉकेट ढीले करने होंगे
आज से पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने के लिए ही यात्रियों को अब 10 रुपये के बदले 13 रुपये देने होंगे. वहीं, कंकड़बाग से पटना जंक्शन के भी 10 रुपये के बदले 13 रुपये देने होंगे. पटना जंक्शन से राजापुल का किराया 14 रुपये से बढ़ाकर 16 रुपये कर दिया गया है. वहीं, पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र का किराया 17 रुपये से बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया गया है. यानी विभिन्न मार्गों पर किराए में वृद्धि की गई है और यह वृद्धि 30% की गई है. पटना जंक्शन नियर गांधी मैदान से बेली रोड, आशियाना मोड़ तक जाने वाले ऑटो का किराया 20 से 22 रुपये देना होगा.
यह भी पढ़ें -पेट्रोल-डीजल को मुद्दा बनाकर बनी थी सरकार, अब आसमान छूती कीमतों के आगे नजर आ रहे बेबस