बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में ऑटो की सवारी हुई महंगी, अब देने होंगे 30 फीसदी अधिक किराया

जिस तरह से पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि हो रही है. उसको लेकर लगातार ऑटो चालक मांग कर रहे थे कि उनके किराए में भी वृद्धि किया जाए. जिसको देखते हुए बिहार परिवहन प्राधिकरण ने नई दरों की मंजूरी दे दी है. राजधानी में सोमवार यानी आज से 30% की वृद्धि के साथ राजधानी पटना में यात्रियों से ऑटो चालक भाड़ा वसूलेंगे.

Auto fares rise 30 percent in Patna
Auto fares rise 30 percent in Patna

By

Published : Feb 15, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 6:31 PM IST

पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल की दरों में बढ़ोतरी जारी है. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की दरों में आग लगी हुई है. वहीं, पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमत को देखते हुए अब राजधानी पटना में ऑटो का भी किराया बढ़ा दिया गया है. बिहार परिवहनप्राधिकरण ने नई दरों को मंजूरी दे दी है. आज से राजधानी पटना में ऑटो के किराए में 30% की वृद्धि की गई है.

यह भी पढ़ें -बिहार में पेट्रोल के शतक का इंतजार, डीजल 84 के पार, जानें क्या है आज का भाव

बता दें कि राजधानी पटना के सड़कों पर कुल 32 हजार ऑटो चलते हैं. जिसमें 17 हजार डीजल और 15 हजार पेट्रोल से चलाए जाते हैं. इन ऑटो का परिचालन पटना जंक्शन से हनुमान नगर, कंकड़बाग, बोरिंग रोड चौराहा, राजापुल, पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र, हड़ताली मोड़, आशियाना, गर्दनीबाग, पटना जंक्शन से राजेंद्र नगर, अगम कुआं और पटना सिटी समेत अन्य इलाकों में की जाती है.

राजधानी में 30 प्रितशत ऑटो किराया बढ़ा

राज्य में जिस तरह से पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि हो रही है. उसको लेकर लगातार ऑटो चालक मांग कर रहे थे कि उनके किराए में भी वृद्धि की जाए. जिसको देखते हुए बिहार परिवहन प्राधिकरण ने नई दरों की मंजूरी दे दी है. राजधानी में सोमवार यानी आज से 30% की वृद्धि के साथ राजधानी पटना में यात्रियों से ऑटो चालक भाड़ा वसूलेंगे.

देखें विडियो

यात्रियों को ज्यादा पॉकेट ढीले करने होंगे
आज से पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने के लिए ही यात्रियों को अब 10 रुपये के बदले 13 रुपये देने होंगे. वहीं, कंकड़बाग से पटना जंक्शन के भी 10 रुपये के बदले 13 रुपये देने होंगे. पटना जंक्शन से राजापुल का किराया 14 रुपये से बढ़ाकर 16 रुपये कर दिया गया है. वहीं, पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र का किराया 17 रुपये से बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया गया है. यानी विभिन्न मार्गों पर किराए में वृद्धि की गई है और यह वृद्धि 30% की गई है. पटना जंक्शन नियर गांधी मैदान से बेली रोड, आशियाना मोड़ तक जाने वाले ऑटो का किराया 20 से 22 रुपये देना होगा.

यह भी पढ़ें -पेट्रोल-डीजल को मुद्दा बनाकर बनी थी सरकार, अब आसमान छूती कीमतों के आगे नजर आ रहे बेबस

पटना जंक्शन से हाजीपुर जाने वाले यात्री
'एक तो ऑटो चालक मनमानी करते हैं. वहीं, दूसरी ओर सरकार पेट्रोल डीजल का कीमत बढ़ रही है. सरकार को चाहिए कि पेट्रोल डीजल की कीमत को स्थिर रखे, जिससे आम लोगों पर महंगाई का भार नहीं पड़े.'- रंजीत कुमार, यात्री

रंजीत कुमार, यात्री

छात्रों के पढ़ाई पर भी हो सकता है असर!
'हम लोगों को पढ़ाई के लिए पटना में जाना-आना लगा रहता है. जिस तरह से ऑटो किराया बढ़ा है. हम लोगों को पढ़ाई पर असर पड़ सका है. ऑटो के किराया बढ़ने से रोज आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सका है.'- सुमित कुमार, छात्र

सुमित कुमार, छात्र

किराया बढ़ाने पर मजबूर
'पेट्रोल, डीजल का दाम अगर बढ़ेगा, तो किराया में वृद्धि करनी होगी. जिस तरह से लगातार पेट्रोल डीजल का कीमत बढ़ रहा है मजबूरन हम लोग को किराया बढ़ाना पड़ा है.'- रंजन कुमार, ऑटो चालक

पेट्रोल, डीजल के मूल्य में वृद्धि से महंगाईकी मार अब आम यात्रियों पर भी पड़ने लगी है और उन्हें राजधानी पटना में ऑटो से चलने में अपने ज्यादा पॉकेट ढीले करने होंगे.

असम में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
इधर, अच्छी खबर असम से मिल रही है. यहां पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5 रुपये की कमी हुई है. बताया जा रहा है कि असम सरकार ने एडिशनल टैक्स हटाया है, जिस कारण पेट्रोल-डीजल के भाव में 5 रुपये की कमी आई है. दरअसल, असम सरकारने कोविड-19 महामारी के चरम पर पिछले साल पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए 5 रुपये के अतिरिक्त उपकर को हटा दिया है. बता दें कि असम में अप्रैल में विधानसभा चुनाव होना है.

यह भी पढ़ें -जमुई: औयरा पेट्रोल पंप के पास पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल

बिहार में भी होगी कीमत में कमी?
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिहार सरकार भी इस तरह के फैसले लेगी, ताकि जनता को कुछ राहत मिल सके. क्योंकि जिस तरह से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे तो यही लगता है कि पेट्रोल जल्द ही शतक लगा देगा.

Last Updated : Feb 15, 2021, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details