बिहार

bihar

Patna News: ऑटो चालकों का विरोध प्रदर्शन, परमिट रूट बदलने से हो रही परेशान

By

Published : Jun 8, 2023, 10:53 PM IST

पटना में चालकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ के दिवसीय धरना दिया. ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक की मांग है कि जिला प्रशासन के पुराने रूट परमिट को जारी रखा जाए. पुराने रूट को यदि प्रशासन बदलाव करती है तो आंदोलन की चेतावनी दी है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में ऑटो चालकों का विरोध प्रदर्शन
पटना में ऑटो चालकों का विरोध प्रदर्शन

पटना :राजधानी पटना में जिला प्रशासन के फरमान से ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक परेशान हैं. गुरुवार को ऑटो रूट परमिट को लेकर गर्दनीबाग धरनास्थल पर जिला प्रशासन के नए नियमों के विरोध में हजारों ऑटो चालकों ने एक दिवसीय धरना दिया गया. चालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि प्रशासन यदि पुराने रूट परमिट को बंद करती है तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मसौढ़ी में सीएनजी ऑटो चालकों का विरोध प्रदर्शन, किया सड़क जाम, सीएनजी गैस की किल्लत से परेशान



जिला प्रशासन के फरमान से चालक परेशान:ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के इस फैसले से चालकों का काफी परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान के पैसेंजर को पाटलिपुत्र नहीं छोड़ सकते हैं और पाटलिपुत्र के पैसेंजर को गांधी मैदान नहीं पहुंचा सकते हैं. इससे काफी समस्या उत्पन्न होगी. अगर ऑटो में सीएनजी लेना है तो दूसरे जगह जाना ही पड़ेगा ऐसे में फाइन वसूलने का काम किया जाएगा. इससे ऑटो चालकों पर बुरा असर पड़ेगा.

अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी:संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हमारे रोजगार के बीच अगर समस्या आती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा. पहले से जो शहर में ऑटो रिक्शा चलने का परमिट मिला है. उसी अनुरूप चलने दिया जाए. हम छोटी वाहन चालक हैं जो सरकार का पहले से निर्देश है उसका हम लोग पालन भी कर रहे हैं. इसके बावजूद अब सरकार का नया फरमान जारी किया गया है कि एक निश्चित रूट में ऑटो प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

"हमारी तीन मांगें हैं. पुराने परमिट पर आटो का परिचालन हो. जिला प्रशासन ऑटो का फोटो खींचना बंद करे और यात्रियों को उतारे और चढ़ाने की जगह को चिह्नित किया जाए. हमारी मांगों को जिला प्रशासन नहीं मानती है तो हमलोगों आंदोलन करेंगे."- पप्पू यादव, अध्यक्ष, ऑटो चालक रिक्शा संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details