ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में ऑटो चालकों का प्रदर्शन, स्टैंड की कर रहे हैं मांग - patna news

ऑटो स्टैंड की मांग को लेकर ऑटो चालकों ने मसौढ़ी में आज विरोध प्रदर्शन किया. वहीं नगर परिषद और प्रशासन से बात कि गई तो उनका कहना है कि स्टैंड बनाने के लिए जमीन खोजी जा रही है, जमीन मिलने पर वहां बस और ऑटो स्टैंड बनाया जायेगा.

protest-masaudhee
protest-masaudhee
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:19 PM IST

पटनाः मसौढ़ी में आज ऑटो स्टैंड की मांग को लेकर ऑटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पूरे मामले में नगर परिषद और प्रशासन से बात कि गई तो उनका कहना है कि स्टैंड बनाने के लिए जमीन खोजी जा रही है, जमीन मिलने पर वहां बस और ऑटो स्टैंड बनाया जायेगा.

ऑटो चालकों का विरोध प्रदर्शन
बता दें कि पिछले बीस सालों से मसौढ़ी में ऑटो स्टैंड नहीं है. जिस कारण सभी ऑटो चालक सड़कों पर ही स्टैंड बना कर यात्रियों को सेवा दे रहे हैं. लेकिन सड़क पर ऑटो के स्टैंड बनने से आये दिन जाम कि स्थिति भी बनी रहती है. जिससे यातायात प्रभावित होती रहती है. नतीजन ऑटो चालकों को पुलिस के डंडे खाने पड़ते हैं. ऐसे में ऑटो चालक परेशान है कि अपनी रोजी रोटी कमाने के आखिर कहां जाये.

देखें पूरी रिपोर्ट

ऑटो चालक है परेशान
वहीं एक तरफ जहां प्रशासन सड़क पर लगे वाहनों को हटाती है. वहीं नगर परिषद प्रशासन की ओर से टैक्स भी लिया जाता है. यही नहीं नगर परिषद हर साल इसी सड़क को स्टैंड के रूप में टेंडर भी करती है, जबकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की है.

विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि वामदलों कि ओर से इस सवाल पर लगातार आंदोलन किया जाता रहा है. ऑटो स्टैंड बनाने, नगर परिषद की ओर से अवैध वसूली करने और पुलिसिया दमन के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details