पटनाः मसौढ़ी में आज ऑटो स्टैंड की मांग को लेकर ऑटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पूरे मामले में नगर परिषद और प्रशासन से बात कि गई तो उनका कहना है कि स्टैंड बनाने के लिए जमीन खोजी जा रही है, जमीन मिलने पर वहां बस और ऑटो स्टैंड बनाया जायेगा.
ऑटो चालकों का विरोध प्रदर्शन
बता दें कि पिछले बीस सालों से मसौढ़ी में ऑटो स्टैंड नहीं है. जिस कारण सभी ऑटो चालक सड़कों पर ही स्टैंड बना कर यात्रियों को सेवा दे रहे हैं. लेकिन सड़क पर ऑटो के स्टैंड बनने से आये दिन जाम कि स्थिति भी बनी रहती है. जिससे यातायात प्रभावित होती रहती है. नतीजन ऑटो चालकों को पुलिस के डंडे खाने पड़ते हैं. ऐसे में ऑटो चालक परेशान है कि अपनी रोजी रोटी कमाने के आखिर कहां जाये.