पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. जिससे काफी लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. हालांकि अब धीरे-धीरे कुछ चीजों में छूट मिलनी शुरू हो गई है. लेकिन ऑटो चालकों को अभी भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर चालकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. साथ ही अपनी मांगों को रखा है.
लॉकडाउन: ऑटो चालकों ने दिया धरना, सरकार के सामने रखी अपनी मांग - पटना में ऑटो चालक का धरना
राजधानी पटना में ऑटो चालकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से लोन और राशन की मांग की.
ऑटो चालकों के पास कोई दूसरा काम नहीं होने के कारण विवश होकर अपनी मांगों को लेकर पिछले 45 दिनों से चालक आंदोलन कर रहे हैं. बुधवार को भी चालकों ने प्रदर्शन किया और सरकार से तीन महीने का राशन और 20 हजार रुपये लोन भी देने की मांग की है. ताकि इतने दिनों से गाड़ियां बंद होने पर उसकी मरम्मत की जा सके. इसको लेकर अपनी मांगों को रखा और प्रदर्शन किया.
ऑटो चालक ने दी जानकारी
ऑटो चालक संघ के महासचिव मुर्तजा खान ने बताया कि इतने दिनों से हम लोग जैसे-तैसे काम चला रहे थे. लेकिन अब ऑटो चालक को गाड़ी चलाने का परमिशन तो मिल गया है. लेकिन हम लोगों के पास इतना भी पैसा नहीं है कि हम लोग अपने गाड़ी की मरम्मत करा सके. उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए हम लोग आज सरकार से सभी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें हम लोगों का मुख्य मांग है कि सरकार 20 हजार तक लोन उपलब्ध कराए और 3 महीने का राशन दे. जिससे हमलोगों का भरण पोषण किया जा सके.