बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बख्तियारपुर में सड़क हादसे में ऑटो चालक समेत 5 की मौत, मुआवजे को लेकर NH- 31 जाम - बख्तियारपुर

हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालक का शव रख कर एनएच को जाम कर दिया.

ट्रक की भिड़ंत में मोत

By

Published : Mar 25, 2019, 1:38 PM IST

पटनाः अथमलगोला थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालक का शव रख कर एनएच को जाम कर दिया.

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार ऑटो बख्तियारपुर स्टेशन से एनटीपीसी की ओर जा रहा था. जैसे ही ऑटो एनएच-31 के पास पहुंचा कि सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. ऑटो चालक की पहचान राजपुरा गांव के राम बाबू यादव के रूप में की गयीहै. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. वहीं ग्रामिण सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

सड़क हादसे में 5 की मौत

आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी पुलिस

पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी हुई है. हालांकि पुलिस के काफी समझाने के बाद भी आक्रोशित लोग जाम हटाने के लिए तैयार नही हैं. वे लोग लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं स्थिति को देखते हुए कई थाने की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details