पटनाः अथमलगोला थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालक का शव रख कर एनएच को जाम कर दिया.
जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार ऑटो बख्तियारपुर स्टेशन से एनटीपीसी की ओर जा रहा था. जैसे ही ऑटो एनएच-31 के पास पहुंचा कि सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. ऑटो चालक की पहचान राजपुरा गांव के राम बाबू यादव के रूप में की गयीहै. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. वहीं ग्रामिण सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.