पटना( दानापुर):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज हो गई है. इस कड़ी में फुलवारी शरीफ थाना में शुक्रवार को अंचलाधिकारी के द्वारा हथियारों का सत्यापन किया गया. अब तक 75 हथियार धारियों का बंदूक, कारतूस और लाइसेंस का सत्यापन किया गया है.
लाइसेंसी हथियार का सत्यापन
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन स्तर से लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन किया जा रहा है. वहीं अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल ने कहा कि थाने में रखे हथियार को जल्द सत्यापन करवा ले. आगे भी जांच चलती रहेगी. हथियारों के सत्यापन के लिए दो दिन पहले बंदूकधारियों को सूचना दी गई थी.
नजरबंद होती हथियार
गौर है कि बिहरा चुनाव आते ही हथियार धारियों को सुरक्षा के ध्येय से सत्यापन किया जाता है. साल 2019 में लोकसभा चुनाव में भी सत्यापन किया गया था. वहीं हथियार की जांच से पता चलता है कि जो हथियार लाइसेंसी रखे हैं सुरक्षित हैं या नहीं. ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह का गड़बड़ी नही हो.