पटनाःभाई बहन का प्यार वाला त्योहार रक्षाबंधन पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि इस बार दो दिन राखी को लेकर लोगों में असमंजस है. कई लोगों ने बुधवार को भी रक्षाबंधन मनाया, वहीं कुछ लोग गुरुवार को भी राखी बांधेंगे. हालांकि मान्यताओं के अनुसार 31 अगस्त को रक्षाबंधन का शुभ मुहुर्त है. पटना के आचार्य मनोज मिश्र ने इसके बारे में खास जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंःSchool Open On Raksha Bandhan: 'सरकार को बहन नहीं है क्या? इसलिए रक्षाबंधन पर स्कूल खोल दिया है'
पहले दिन भद्रा का रहा असरः मनोज मिश्रा के अनुसार इस बार रक्षाबंधन का मुहुर्त (auspicious time of rakshabandhan) दो दिनों तक है. हालांकि पहले दिन देर शाम मुहुर्त शुरू हुआ है, जो अगले दिन शुक्रवार की सुबह तक खत्म भी हो रहा है. मनोज मिश्रा के अनुसार 30 अगस्त गुरुवार को सुबह 10:12 बजे से पूर्णिमा है, लेकिन इस वक्त भद्रा का असर है. इसका असर रात के 8:52 बजे तक रहा.
शुक्रवार को शुभ मुहुर्तःयानि गुरुवार की बात करें तो रात के 9 बजे के बाद ही रखा बांधने का शुभ मुहुर्त है, लेकिन रात होने के कारण लोग शुक्रवार को राखी बांधेंगे. मनोज मिश्र के अनुसार उद्यातिथि के कारण शुक्रवार 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा, लेकिन शुभ मुहुर्त सुबह के 7:45 तक है. हालांकि उदयातिथि होने से पूरे दिन राखी बांधा जा सकता है.
"30 अगस्त को रात 9 के बाद और 31 अगस्त को सूर्योदय के साथ सुबह 7.45 तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है. 7.45 तक जो राखी नहीं बंधवा पाएंगे वह 31 को दिनभर राखी बंधवा सकते हैं, क्योंकि 31 को पुरे दिन उदयातिथि रहेगा.".- आचार्य मनोज मिश्रा