पटना: पटना के विधानसभा परिसर में शहीदों के कुर्बानी को याद करने के लिए अमर ज्योति 21 सालों से अनवरत जल रहा है. अंग्रेजों की गोलियों के शिकार हुए सात शहीद की याद में सालों भर यह अमर ज्योति जलाई जाती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
अगस्त क्रांति: 77वीं पुण्यतिथि पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि - fagu chauhan latest news
हर साल बिहार सरकार की ओर से शहीद दिवस को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है. विधानसभा परिषद में इनके नाम से अमर ज्योति वर्षों से जलती आ रही है, जो इनके शहादत को हमेशा याद दिलाती है.
![अगस्त क्रांति: 77वीं पुण्यतिथि पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4105445-thumbnail-3x2-patna.jpg)
वर्षों से जलती आ रही है अमर ज्योति
विधानसभा के सामने 7 छात्रों का शहीद स्मारक बना है. जहां पर हर साल बिहार सरकार की ओर से शहीद दिवस को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है. विधानसभा परिषद में इनके नाम से अमर ज्योति वर्षों से जलती आ रही है जो इनके शहादत को हमेशा याद दिलाती है. शहीदों की प्रतिमा के ठीक नीचे जहां पर शहीदों का प्रशस्ति गान लिखा है. शहीद स्मारक के पास देश की आजादी में इनके योगदान को लेकर बने स्मृति चिन्ह के सामने मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने शहीद छात्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
क्या है अगस्त क्रांति
बता दें अगस्त क्रांति के दौरान पटना में तिरंगा फहराने के लिए आज से ठीक 77 साल पहले छात्रों का एक हुजूम सचिवालय की ओर चला. वहां मौजूद अंग्रेज पुलिसकर्मियों ने छात्रों पर गोली बरसानी शुरू कर दी. जिससे 7 छात्र शहीद हो गए. लेकिन इन शहीद छात्रों ने तिरंगा को ना झुकने दिया, ना गिरने दिया. इन शहीदों की 77वीं पुण्यतिथि पर बिहार सरकार की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.