पटना:पंचायत चुनाव (Panchayat Election) और बिहार (Bihar) में होने वाले 2 सीटों पर उपचुनाव (By Election) के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) की ओर से सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को जिला स्तर पर मौजूद सिपाही समेत सभी पुलिस वालों की समुचित ऑडिट करने को कहा गया है. पुलिस मुख्यालय को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ सिपाहियों के पास समुचित काम नहीं है. जिसके चलते वह सिर्फ हाजिरी बनाकर चले जाते हैं. इसी को देखते हुए सभी जिले के एसपी को ये निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें:वर्दीधारियों पर हमला नहीं बर्दाश्त, सरकारी योजनाओं से वंचित होंगे हमलावर: ADG
पुसिस मुख्यालय की ओर से ऐसे कर्मियों की सख्त मॉनिटरिंग करने और उन्हें समुचित कार्य देने का निर्देश दिया गया है. दरअसल पुलिस लाइन और जिला बल में तैनात सिपाहियों की संख्या और उनके कार्य की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त कर इन पुलिसकर्मियों के कार्य का समुचित वितरण करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि जिले के पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों में इस बात की जांच करें कि पुलिस लाइन और जिला पुलिस में तैनात सिपाही की संख्या कितनी है और इनके पास क्या काम है.