बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व IAS अतुल प्रसाद बने BPSC के नए अध्यक्ष, आरके महाजन का कार्यकाल खत्म - BPSC New Chairman Appointed

अतुल प्रसाद बीपीएससी के नए अध्यक्ष बनाए (BPSC New Chairman Appointed) गए हैं. इसकी अधिसूचना बिहार सरकार की ओर से जारी कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग

By

Published : Aug 4, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 9:06 PM IST

पटना:पूर्व आईएएस अधिकारी अतुल प्रसाद को बीपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त (Atul Prasad appointed new BPSC chairman) किया गया है. सरकार ने इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी है. अतुल प्रसाद 5 अगस्त से बीपीएससी का कार्यभार संभालेंगे. आरके महाजन का कार्यकाल खत्म होने के बाद अतुल प्रसाद को बीपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें-BPSC में सुधीर कुमार बने टॉपर, बहन बोलीं- रक्षाबंधन से पहले ही भाई ने दे दिया सबसे महंगा गिफ्ट

अतुल प्रसाद बने BPSC के नए अध्यक्ष: बता दें कि अतुल प्रसाद 1987 बैच (बिहार कैडर) के आईएएस अधिकारी हैं. अतुल प्रसाद फरवरी 2022 में बिहार के विकास आयुक्त के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे. अब सरकार ने उन्हें बीपीएससी का अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार के सबसे विश्वासी माने जाने वाले आरके महाजन बीपीएससी के अध्यक्ष पद पर बने थे. महाजन भी पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. अतुल प्रसाद अपना पदभार संभालने के बाद अगले 6 साल या फिर 62 साल की उम्र सीमा तक इस पद पर बने रहेंगे.

अतुल प्रसाद प्रसाद ऐसे समय में बिहार लोक सेवा आयोग का कार्यभार संभालेंगे, जब बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने को लेकर आलोचनाओं का शिकार हो रहा है. बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा जिसमें छह लाख से अधिक आवेदकों को उपस्थित होना था, के आरोपों के मद्देनजर इस साल मई में अंतिम समय पर स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा की नयी तारीख अबतक घोषित नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-खुशखबरी : बिहार BPSC के 38 अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, बनेंगे IAS

Last Updated : Aug 4, 2022, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details