बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: नाबालिग लड़की से रेप का प्रयास, रात के अंधेरे में दिया घटना को अंजाम - पटना में मासूम के साथ रेप का प्रयास

बिहार के पटना में मासूम के साथ रेप का प्रयास किया गया. इस मामले में परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 9:04 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में नाबालिग लड़की से रेप का प्रयास (Rape In Patna) किया गया. इस दौरान लोगों की सूझबूझ से लड़की बची नहीं तो अनहोनी हो सकती थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ेंःBegusarai News: बेगूसराय में दो नाबालिग लड़की से रेप मामले में थानाध्यक्ष और चौकीदार सस्पेंड

24 मार्च की रात का मामलाःघटना पटना जिले की है, जहां शर्मसार करने वाली घटना सामने आई, जहां हैवान का शिकार होने से मासूम बच गई. घटना जिले के कदमकुआं थान क्षेत्र की बतायी जा रही है. जहां एक मासूम हैवान के हैवानियत का शिकार होने से बालबाल बची है. 24 मार्च की रात आठ बजे 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची बाथरूम जाने घर से निकली थी. इसी दरम्यान पास के रहने वाला एक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. नाबालिग बच्ची के चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और बच्ची को उस हैवान के चंगुल से बचाया.

गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः घटना के बाद आरोपी युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया. परिजनों के आदेवन पर थाने में शिकात दर्ज कराई गई है. परिजनों ने हिम्मत बांध कदमकुआं थाने की पुलिस को सारी घटना से अवगत कराया है. फिलहाल फरार युवक की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें जिले में आए दिन इस तरह की घटना सामने आती रहती है. जिसमें लड़की को हैवानियत का सामना करना पड़ता है. पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराधियों में खौफ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details