पटनाः राजधानी पटना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां नातिनपतोह ने अपने ही नाना ससुर पर अस्मत लूटने और जान से मारने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने एएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
नाना ससुर पर दुष्कर्म का आरोप
राजधानी पटना में एक ऑटो चालक की पत्नी ने अपने ही नाना ससुर पर मारपीट करने,दुष्कर्म की कोशिश और जानलेवा हमला किये जाने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला अब पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग कर रही है.
चालक की पीड़ित पत्नी ने बताया कि 4 अगस्त को घर में जब वह अकेली थी तो मेरे नाना ससुर ने मेरी इज्जत लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर घर में बंद कर मेरे साथ मारपीट भी की गई.
'स्थानीय थाना ने नहीं की कोई कार्रवाई'
ऑटो चालक की पत्नी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल होने पर मेरे पति ने अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवाया. वहीं, पूरी घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसके बाद ऑटो चालक की पत्नी ने सिटी ASP मनीष कुमार और पटना SSP उपेंद्र शर्मा को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.