बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉ की इंटर्न छात्रा से दुष्कर्म का प्रयासः पीड़िता का दर्ज होगा 164 का बयान.. जेल गया आरोपी वकील - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में लॉ की इंटर्नशिप कर रही छात्रा ने सीनियर एडवोकेट पर छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. पूरा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार (Accused lawyer arrested in Patna ) कर जेल भेज दिया गया. वहीं पीड़िता का 164 का बयान कराया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में लॉ की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास
पटना में लॉ की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Dec 24, 2022, 3:22 PM IST

पटना:बिहार कीराजधानी पटना में लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास (Attempt to molest law student in Patna ) किया गया. इसको लेकर पटना के शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले को लेकर शनिवार की दोपहर पीड़ित छात्रा का 164 का बयान दर्ज करने की कवायद पुलिस ने शुरू कर दी है. वहीं आरोपी पटना हाईकोर्ट के वकील (Patna High Court lawyer) निरंजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः लॉ स्टूडेंट का सीनियर एडवोकेट पर आरोप- 'ऑफिस में बुलाया और.. मेरे साथ..'

पीड़िता सीनियर वकील के पास कर रही थी इंटर्नशिप: छात्रा ने पटना के शास्त्रीनगर थाने में लिखित आवेदन में यह बताया है कि एक दिसंबर को एनर्जी पार्क के पास गजाधर अपार्टमेंट में हाईकोर्ट के वकील के ऑफिस में वह पिछले कुछ दिनों से इंटर्नशिप कर रही थी. इंटर्नशिप के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को आरोपी अधिवक्ता ने पीड़िता को फोन कर सुबह ऑफिस बुला लिया और उसके बाद उस ऑफिस में मौजूद अन्य छात्रों को नीचे भेजकर पीड़ित छात्रा के साथ वो अश्लील बातें करने लगा.

आरोपी वकील ने की छात्रा से गुरु दक्षिणा की मांगः छात्रा ने अपने आवेदन में यह बताया है कि जब उसने अपने सीनियर वकील निरंजन कुमार को इस तरह की हरकत करते देखा, तो वह वहां से भागने की कोशिश करने लगी. मौके पर मौजूद निरंजन ने उसका हाथ पकड़ कर बगल के कमरे में ले जाने की कोशिश की. इस दौरान निरंजन ने पीड़ित छात्रा से गुरु दक्षिणा के रूप में इस तरह की मांग की थी.

"मैं निरंजन सिंह के पास इंटर्नशिप करने पिछले 25 दिनों से जा रही थी और इंटर्नशिप के आखिरी दिन निरंजन ने मुझे सुबह 10:30 बजे बुलाया. उसके बाद मेरे साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी."-छात्रा

आरोपी को भेजा गया जेल: मामले की जानकारी आनन-फानन में पीड़ित लॉ की छात्रा ने शास्त्रीनगर थाने को दी मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी हाईकोर्ट के वकील निरंजन कुमार को उन्हीं के ऑफिस से हिरासत में ले लिया और उसके बाद वकील साहब के पैरकारों की भीड़ शास्त्री नगर थाने मे पैरवी करने के लिए जुटी रही. हालांकि, शास्त्री नगर थाना प्रभारी के आगे किसी की एक न चली और शनिवार की सुबह आरोपी को कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. वहीं पीड़िता का 164 का बयान करवाने की तैयारी की जा रही है.

हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट ने की गंदी हरकतः लॉ की एक छात्रा ने सीनियर एडवोकेट पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पूरा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज कर लिया गया है. छात्रा ने हाईकोर्ट के वकील पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छेड़खानी की इस घटना को वकील ने पटेल नगर रोड स्थित गजाधर कैलाश अपार्टमेंट में अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details