बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हथियार के बल पर महिला के दुष्कर्म का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस - महिला के साथ छेड़छाड़ का प्रयास

दानापुर रूपसपुर थाना क्षेत्र में पिस्तौल का भय दिखाकर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करना का मामला सामने आया है. इस बाबत महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दुष्कर्म का प्रयास
दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : May 14, 2021, 7:35 PM IST

पटना: दानापुर के रूपसपुर थाना इलाके में एक महिला को घर में अकेला पाकर फुफेरा देवर ने पिस्तौल का भय दिखकर दुष्कर्मकरने का प्रयास किया. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी पीड़िता को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें:किशनगंज: प्रेमी ने दुष्कर्म के बाद की नाबालिग प्रेमिका की हत्या

महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास
इस संबंध में पीड़िता ने स्थानीय थाना में अपने फुफेरा देवर पर दुष्कर्म करने का प्रयास और मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पीड़िता महिला ने बताया कि उसका पति ऑटो चलाने चला गया था. वह घर में अकेली थी. इस दौरान उसके फुफेरा देवर घर में घुसकर फोटो खींचकर ब्लैकमेलिंग करते हुए पिस्तौल का भय दिखाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा.

ये भी पढ़ें:बिहार : आर्केस्ट्रा के नामपर छत्तीसगढ़ से पटना बुलाया था, डरा-धमकाकर किया रेप

जांच में जुटी पुलिस
महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने सिर फोड़ दिया. शोर की आवाज सुनकर जब लोग जुट गये तो आरोपी फरार हो गया. पीड़िता ने रूपसपुर थाने में लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details