पटनाःबख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को (CM attacked in Bakhtiyarpur) एक सिरफिरे युवक द्वारा मुक्का चलाने की घटना चर्चा में है. सभी दलों के नेता इस घटना की निंदा कर रहे हैं. सीएम की सुरक्षा में चूकऔर लापरवाही की ये घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. नीतीश कुमार पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. कभी चप्पल से तो कभी पत्थर से हमले की कोशिश की गयी है. हमेशा की तरह इस बार भी सीएम ने अधिकारियों को बख्तियारपुर के इस सिरफिरे युवक पर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है. आईये अपको बताते हैं सीएम पर इससे पहले कब-कब हमले हुए हैं.
ये भी पढ़ें -बख्तियारपुर में CM नीतीश कुमार पर हमला, सिरफिरे युवक ने मारा मुक्का
2012 में सेवा यात्रा के दौरान बक्सर में हमलाः सबसे पहले मई 2012 में सीएम पर हमले की घटना हुई थी. जब वे अपनी सेवा यात्रा के दौरान जिले के चौसा स्थित ऐतिहासिक स्थल का निरीक्षण कर लौट रहे थे. विकास कार्यक्रमों का जायजा लेने पहुंचे सीएम पर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर चौसा के समीप बिजली-पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए काफिले में शामिल गाड़ियों पर हमला कर दिया था. इस घटना में हालांकि मुख्यमंत्री की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ और वो बाल-बाल बच गए.
2016 में जनता दरबार में हुआ था हमलाःबात 2016 की है, जब जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान भी एक युवक ने मुख्यमंत्री पर चप्पल चला दिया था. मुख्यमंत्री को चप्पल लगी भी थी. युवक मुख्यमंत्री के उस फैसले से नाराज था जिसमें दिन में धार्मिक कार्यों के लिए हवन पर सरकार ने रोक लगाया था. असल में अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया था और इसी फैसले से युवक नाराज था. मुख्यमंत्री ने युवक पर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश उस समय भी दिया था.
2018 में आरक्षण के विरोध में CM पर हुआ हमला:2018 में पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एक युवक ने सीएम को चप्पल फेंक कर मारने की कोशिश की थी. इसके बाद उसने आरक्षण के विरोध में नारेबाजी भी की थी. हालांकि सीएम को चप्पल नहीं लगी थी, लेकिन घटना से नाराज जोडीयू नेताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी थी. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था.
2018 में बक्सर में पत्थर से हमला:घटना 2018 की ही है, जब सीएम बक्सर जिले के नंदर इलाके में विकास यात्रा पर थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने सीएम के काफिले पर पत्थर फेंके थे. हमले में नीतीश कुमार को तो बचा लिया गया था, लेकिन उनके कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इस हमले में सीएम के काफिले में शामिल कारों के शीशे तोड़ दिए गए थे.