पटना(मनेर):कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉक डाउन लगा था और अब अनलॉक-1 लागू होने के बाद आपराधिक घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. मनेर थाना क्षेत्र के रामजीचक गांव में दबंगों ने घर में बनी दूकान में घुसकर तोड़फोड़ की. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दिनदहाड़े घर में घुसकर तोड़फोड़
पूरा मामला राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के बांक पंचायत के रामजीचक गांव का है. जहां पूर्व के विवाद को लेकर दबंगों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर तोड़फोड़ की. बाद में दुकान का सारा सामान लेकर भाग गए. वहीं, इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दर्जनों की संख्या में बदमाशों ने किस तरह से दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और सारा सामान लेकर फरार हो गए.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बताया जाता है कि बदमाशों ने सीसीटीवी को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार गांव के दो गुट में पहले से विवाद चला आ रहा था. इसी को लेकर बदला लेने के लिए दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की. घटना की सूचना मिलते ही मनेर पुलिस अपने पूरे दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.