पटनाःबिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिस को निशाना बनाया गया है. जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र( (Pirbahor Police Station) के सब्जीबाग इलाके में गुरुवार देर रात छापेमारी कर लौट रही पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला (Attack On Police In Patna) कर दिया. दरअसल कुछ युवकों ने अचानक सब्जीबाग पटना मार्केट के एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस की पिटाई करना शुरू कर दी. इस घटना में कुल 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिनका इलाज पटना के पीएमसीएच में जारी है.
ये भी पढ़ेंःसिवान में पुलिस गश्ती दल पर हमला, अपराधियों की फायरिंग में एक सिपाही की मौत
पुलिस जवानों की हुई पिटाईःइस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना अध्यक्ष बताते हैं कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इमामबाड़ा के पास जुटे कुछ अपराधी हथियार लिए किसी बड़े अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए है. हालांकि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जब इमामबाड़ा बिल्डिंग के पास बैठे लोगों की तलाशी ली गई तो सूचना गलत निकली और इसी दौरान पुलिस इमामबाड़ा में छापेमारी कर लौट रही थी तो पुलिस को देख पटना मार्केट के एग्जिट प्वाइंट पर बैठे चार युवक भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस ने भाग रहे दो युवकों को धर दबोचा. जब पुलिस उन्हें लेकर थाने आ रही थी इसी दौरान डेंटल कॉलेज के पास पुलिस की टीम पर हमला कर कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया और हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को छुड़ा लिया. इस घटना में मौके पर मौजूद पुलिस के जवान सुभाष की पिटाई करने के साथ-साथ अन्य दो पुलिस के जवानों की जमकर पिटाई कर दी गई है. जिनका इलाज चल रहा है.