बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल - etv bharat news

बिहार में पूर्ण शराब बंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू कराने के लिए पुलिस सख्त अभियान चला रही है. इस दौरान कई माफिया शराब बनाते और बेचते पकड़े जा रहे हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज कई जगहों पर कारोबारी पुलिस को ही निशाना बना देते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला
पटना में शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला

By

Published : Feb 2, 2022, 5:54 PM IST

पटनाःशराब पकड़ने के दौरान लिकर माफिया पुलिस के जवानों को अक्सर निशाना बनाते हैं. एक बार फिर अवैध शराब की छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला(Attack On Police In Patna) किया गया. घटना दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र (Rupspur Police Station) के रुकुनपुर मुसहरी की है. जहां, छापेमारी के बाद तस्कर को गिरफ्तार कर ले जाने के दौरान पुलिस टीम पर पथराव किया गया. जिसमें एक 4 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंःपुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ होगा नेम्ड एफआईआर, पटना एसएसपी ने दिया आदेश

जानकारी के मुताबिक पटना के रूपसपुर में पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स (Anti Liquor Task Force) की टीम पर हमला हुआ. जिसमें सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह घायल हो गए. बताया जाता है कि गुप्त सूचना मिली थी कि रुकनपुरा में भारी मात्रा में शराब बन रही है, जिसके बाद पुलिस की टीम वहां छापेमारी के लिए पहुंची. इसी दौरान स्थानीय लोग रोड़ेबाजी करने पर उतारू हो गए.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: बेतिया में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, लाठीचार्ज के बाद भागे उपद्रवी

बताया जाता है कि इसके बाद पुलिस ने भी सख्ती दिखाई, लेकिन लोगों ने उग्र होकर पुलिस पर हमला बोल दिया. रोड़ेबाजी के दौरान एक सब इंस्पेक्टर और कुछ सिपाही भी मामूली रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया.

घटना के बाद एएसपी दानापुर सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जहां से 3 महिलाओं को 35 लीटर शराब और एक किलो नौसादर के साथ गिरफ्तार किया गया. ये लोग शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस छापेमारी करने गई थी, उसी दौरान माफियाओं ने रोड़ेबाजी कर दी. जिसमें चार पुलिस कर्मी घायल हुए हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details