पटनाःशराब पकड़ने के दौरान लिकर माफिया पुलिस के जवानों को अक्सर निशाना बनाते हैं. एक बार फिर अवैध शराब की छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला(Attack On Police In Patna) किया गया. घटना दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र (Rupspur Police Station) के रुकुनपुर मुसहरी की है. जहां, छापेमारी के बाद तस्कर को गिरफ्तार कर ले जाने के दौरान पुलिस टीम पर पथराव किया गया. जिसमें एक 4 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंःपुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ होगा नेम्ड एफआईआर, पटना एसएसपी ने दिया आदेश
जानकारी के मुताबिक पटना के रूपसपुर में पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स (Anti Liquor Task Force) की टीम पर हमला हुआ. जिसमें सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह घायल हो गए. बताया जाता है कि गुप्त सूचना मिली थी कि रुकनपुरा में भारी मात्रा में शराब बन रही है, जिसके बाद पुलिस की टीम वहां छापेमारी के लिए पहुंची. इसी दौरान स्थानीय लोग रोड़ेबाजी करने पर उतारू हो गए.