पटना: पटना नगर निगम की तरफ से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. ताकि शहर को स्वच्छता रैंकिंग इस बार बेहतर स्थान मिल सके. कचरा उठाव को लेकर निगमप्रशासन की तरफ से वार्ड इंस्पेक्टर की भी बहाली हुई है.
यह भी पढ़ें -विज्ञापन नीति नहीं होने से नगर निगम की होर्डिंग्स पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों का नुकसान
वार्ड इंस्पेक्टर हर वक्त सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते रहते हैं. इस दौरान गुरुवार को वार्ड नंबर 22 में वार्ड इंस्पेक्टर अनिल कुमार बोरिंग कैनाल रोड सफाई को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा उन पर हमला किया गया. उन्हें अगवा करने की कोशिश की गई. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. सफाई कर्मी दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर बोरिंग कैनाल रोड पर प्रदर्शन भी किए.
दरअसल, वार्ड इंस्पेक्टर द्वारा सड़कपर कचरा फेंकने को लेकर लोगों पर जुर्माना लगाया गया. इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने अमित कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. वार्ड इंस्पेक्टर की माने तो स्थानीय लोगों ने उन्हें अगवा करने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें -समस्तीपुर नगर निगम को लेकर अधिसूचना जारी, जल्द भंग होगा नगर परिषद बोर्ड
जुर्माना लगाने पर मारपीट
अमित कुमार बताते हैं कि हमने जब लोगों को सड़क किनारे कूड़ा नहीं फेंकने की बात कही तो वह लोग 'देख लेंगे' की बात करने लगे. जब हमने उन पर जुर्माना लगाया तो वे लोग हाथापाई करते हुए गाड़ी में खींचकर बैठाने लगे. इसका वीडियो भी हमारे पास है. हम चाहते हैं कि अलंकार पैलेस में लगे सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर उन पर कार्रवाई की जाए.
अमित कुमार, वार्ड इंस्पेक्टर, पीएमसी स्थानीय लोगों की माने तो अलंकार बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर कई शॉपिंग कंपलेक्स हैं. उसमें से कुछ लोग कूड़ा को उठाकर सड़क पर फेंक रहे थे. सफाई कर्मियों द्वारा उन्हें रोका गया तो उनके साथ मारपीट करने पर वे लोग उतारू हो गए.
यह भी पढ़ें -भोजपुर: सफाई कर्मियों ने डीएम कार्यलय तक निकाला पैदल मार्च, बकाया वेतन भुगतान की मांग
दोषियों पर होगी कार्रवाई
मौके पर पहुंची बुद्धा कॉलोनी थाना के एसआई शीला कुमारी का कहना है कि सफाई कर्मियों द्वारा कंप्लेन किया गया है. इसकी छानबीन को लेकर हम आए हैं. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सड़क पर गंदा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ निगमप्रशासन द्वारा जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है. जो भी व्यक्ति सड़क पर गंदगी फैलाएगा निगम प्रशासन उससे जुर्माना वसूलेगा.