बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: हाईकोर्ट के वकील पर केस की पैरवी करने को लेकर जानलेवा हमला - etv news in hindi

बिहार के पटना में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दानापुर में हाईकोर्ट के वकील (Attack On High Court Lawyer In Patna) के सिर पर लोहे की सरिया से वार किया गया. फिलहाल अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Attack On High Court Lawyer In Patna
Attack On High Court Lawyer In Patna

By

Published : Dec 24, 2021, 3:16 PM IST

पटना:दानापुर में बेखौफ अपराधियों ने हाईकोर्ट के वकील पर लोहे के सरिया से जानलेवा हमला किया है. हाईकोर्ट के वकील अमरेंद्र कुमार (High Court lawyer Amarendra Kumar) को जख्मी हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें-गोपालगंज: वकील पर हुए हमले से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया सड़क जाम

दानापुर थाना क्षेत्र के आनंद बाजार निवासी व हाईकोर्ट के वकील अमरेंद्र कुमार पर बाइक सवार तीन लोगों ने स्टील के रॉड से हमला कर दिया. अपराधियों ने वकील के सिर पर लोहे की सरिया से हमला किया. इस हमले अमरेंद्र बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें-खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपराधियों ने दवा कारोबारी से लूट लिए 5 लाख रुपये, सकते में पुलिस

जख्मी वकील अमरेंद्र को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमरेंद्र ने बताया कि, गुरुवार की रात में बोरिंग रोड से कार से आंनद बाजार अपने घर जा रहे थे. सगुना मोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उनका पीछा किया. जब घर के पास वकील पहुंचे तो, बाइक सवार विनोद कुमार व उसकी मां गंगोत्री देवी समेत एक अन्य ने अमरेंद्र की मां के साथ मारपीट शुरू कर दी.

मारपीट का विरोध करने पर विनोद ने स्टील के रॉड से सिर पर वार कर अमरेंद्र कुमार को जख्मी कर दिया. जिससे वो वहीं पर गिर गए. परिजनों ने इलाज के लिए अमरेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी अमरेंद्र ने बताया कि, एक महिला के पक्ष में कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं. उसी के विरोध में मसौढ़ी निवासी जय किशोर सिंह के पुत्र विनोद कुमार ने एक साल पूर्व उन्हें धमकी दी थी. केस में पैरवी नहीं करने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी.

यह भी पढ़ें-पटना में प्रेम-प्रसंग में दोस्त की चाकू गोदकर हत्या, दो गिरफ्तार

विनोद कुमार फिलहाल रामकृष्ण नगर दुर्गा मंदिर के पास रहता है. जख्मी वकील अमरेन्द्र कुमार ने मामले की एसीजीएम के कोर्ट में भी लिखित शिकायत की है. वहीं इस घटना के बारे थानाध्यक्ष अजित कुमार साह ने बताया कि, मामले की छानबीन की जा रही है, दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details