पटना:दानापुर में बेखौफ अपराधियों ने हाईकोर्ट के वकील पर लोहे के सरिया से जानलेवा हमला किया है. हाईकोर्ट के वकील अमरेंद्र कुमार (High Court lawyer Amarendra Kumar) को जख्मी हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-गोपालगंज: वकील पर हुए हमले से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया सड़क जाम
दानापुर थाना क्षेत्र के आनंद बाजार निवासी व हाईकोर्ट के वकील अमरेंद्र कुमार पर बाइक सवार तीन लोगों ने स्टील के रॉड से हमला कर दिया. अपराधियों ने वकील के सिर पर लोहे की सरिया से हमला किया. इस हमले अमरेंद्र बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.
यह भी पढ़ें-खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपराधियों ने दवा कारोबारी से लूट लिए 5 लाख रुपये, सकते में पुलिस
जख्मी वकील अमरेंद्र को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमरेंद्र ने बताया कि, गुरुवार की रात में बोरिंग रोड से कार से आंनद बाजार अपने घर जा रहे थे. सगुना मोड़ के पास एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उनका पीछा किया. जब घर के पास वकील पहुंचे तो, बाइक सवार विनोद कुमार व उसकी मां गंगोत्री देवी समेत एक अन्य ने अमरेंद्र की मां के साथ मारपीट शुरू कर दी.