पटना: राजधानी पटना के एस के पुरी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां साइबर ठगी के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और एक युवक को गिरफ्तार किया है. वो दो साल से नौकरी के नाम पर ठगी करता था. जिसके बाद लगातार पुलिस इसकी तलाश में थी. आखिरकार पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र से कई राज्यों की पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
कई राज्यों के युवाओं से करता था ठगी: बता दें कि देर शाम मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत आनंद पुरी के रहने वाले लाल मोहन सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह को पटना से आर्मी में फर्जी भर्ती करवाने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उस पर बिहार, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों युवाओं से भर्ती करने के लिए करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप है.
कई सालों से थी पुलिस को तलाश:बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 2 साल से आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम के रडार पर था. हालांकि हरियाणा पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों के द्वारा हमला भी किया गया. जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हरियाणा से गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने अपहरणकर्ता समझ कर हमला किया लेकिन स्थानीय एस के पुरी थाना के सहयोग से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ जारी है. सुनील कई मामलों में आरोपी है और कई सालों से पुलिस से बचकर भागा रहा था.