पटना: औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार पर जानलेवा हमले करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हार के डर से उनपर ये हमला करवाया गया है. उपेंद्र प्रसाद को इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि शनिवार की रात वो अपने समर्थकों के साथ औरंगाबाद से अंबा जा रहे थे. रात करीब 9 बजे उनकी गाड़ी को टारगेट करके एक बोलेरो ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें में वह बाल-बाल बच गए. वहीं उपेंद्र प्रसाद का आरोप है कि हार के डर से घबराए बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.