बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हादसे में घायल HAM प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद बोले- हार के डर से BJP उम्मीदवार ने कराया जानलेवा हमला - Opposition

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार पर जानलेवा हमले करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हार के डर से उनपर ये हमला करवाया गया है.

घायल हम प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद

By

Published : Mar 31, 2019, 12:51 PM IST

पटना: औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद ने बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार पर जानलेवा हमले करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हार के डर से उनपर ये हमला करवाया गया है. उपेंद्र प्रसाद को इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि शनिवार की रात वो अपने समर्थकों के साथ औरंगाबाद से अंबा जा रहे थे. रात करीब 9 बजे उनकी गाड़ी को टारगेट करके एक बोलेरो ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें में वह बाल-बाल बच गए. वहीं उपेंद्र प्रसाद का आरोप है कि हार के डर से घबराए बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

घटना की जानकारी देते हम प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद

पटना किया गया रेफर

घटना के बाद आनन-फानन में समर्थकों ने उपेंद्र प्रसाद का प्राथमिक उपचार सिवान जिले में करवाया गया. जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. पटना के निजी अस्पताल में भर्ती उपेंद्र प्रसाद का हालचाल लेने हम समर्थकों की भीड़ जुट रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details