पटनाःबिहार के मसौढ़ी अनुमंडल में इन दिनों असामाजिक तत्वों का मनोबल काफी बढ़ गया है. जो आए दिन किसी ना किसी आपराधिक घटनाको अंजाम दे रहे हैं. एक बार फिर मसौढ़ी थाना क्षेत्र (Masaudhi Police Station) में कुछ बदमाशों ने एक कंप्यूटर दुकान (Attack On Computer Shopkeeper In Patna) में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट की. उसके बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए. हालांकि पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:नालंदा में 50 लाख के लिए अपहृत युवक को जिंदा जलाया, शव को नदी में फेंका
8-10 की संख्या में आए नकाबपोश लड़केःबताया जाता है कि घटना मसौढ़ी थाना के पास में स्थित अभियंता मार्केट की है. जहां पुरानी बाजार निवासी अंकित कुमार की कंप्यूटर की दुकान है. शुक्रवार शाम अंकित अपने दुकान में बैठा कुछ काम कर रहा था. तभी 8-10 की संख्या में आए नकाबपोश लड़कों ने दुकानदार पर हमला बोल दिया. इससे पहले की अंकित कुछ समझ पाता सभी लोग अंकित के साथ मारपीट करने लगे. सभी के हाथों में डंडा था.
ये भी पढ़ें:साइबर अपराधियों ने बैंक अकाउंट हैक कर उड़ाए 21.5 हजार रुपए, पीड़ित ने दर्ज कराया केस