बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'पहले इंडिया कहने में नहीं था गुरेज, 2 महीने में क्यों बदल गई सोच'- JDU का BJP पर तंज - संविधान बदलने वाले लोग

जी20 विश्व नेताओं को राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज के लिए भेजे गए निमंत्रण में इंडिया की जगह भारत लिखे जाने पर काफी बवाल मचा हुआ है. कयास लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'इंडिया' शब्द को बदलने की तैयारी कर रही है. इस पर सियासत गरमा गयी है. महागठबंधन के नेताओं ने इस पर आपत्ति जतायी है. पढ़ें, विस्तार से.

इंडिया नाम बदलने पर भाजपा पर हमला
इंडिया नाम बदलने पर भाजपा पर हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 3:58 PM IST

श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री.

पटना:'इंडिया' को 'भारत' से बदलने की चर्चा पर बिहार में सियासत गरमा गयी है. जदयू और राजद के नेता बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वे संविधान बदलना चाहते हैं. अभी तो उनको भारत कहने की हिमायत कर रहे हैं. पहले इंडिया कहने में कोई गुरेज नहीं था. जोर-जोर से दोनों हाथ उठाकर कहते थे इंडिया जीतेगा कहते थे.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'INDIA शब्द से हो रही घबराहट'.. बोले ललन सिंह- 'यह लोग चाहते हैं देश का इतिहास बापू के नाम से हटाकर नरेंद्र मोदी के नाम से कर दें'

"अब क्या हो गया इंडिया के बारे में 2 महीने में ही क्यों सोच बदल गई. यह देश की जनता जानना चाहती है. वे लोग तो संविधान बदलने वाले हैं, जिसकी आशंका हमारे नेता नीतीश कुमार से लेकर इंडिया गठबंधन के जितने भी नेता हैं, सब ने व्यक्त की है."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री


नाम बदलने वाली पार्टी हैः जदयू कोटे के ही मंत्री जयंत राज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पूरी पार्टी नाम बदलने वाली पार्टी है. कल यह भी हो सकता है कि अपनी पार्टी का भी नाम बदल लें. उनके नाम बदलने से कुछ होने वाला नहीं है. 2024 में उनका सफाया तय है. राजद की तरफ से भी बीजेपी पर हमला बोला जा रहा है. आरजेडी प्रवक्ता है एजाज अहमद का कहना है कि केंद्र सरकार और बीजेपी को नाम बदलने पर विश्वास है. काम से इनको कोई मतलब नहीं है.

इंडिया गठबंधन से परेशानीः आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जब इंडिया का मतलब भारत और भारत का मतलब इंडिया है, लेकिन इसको भी बदलने के लिए आतुर हैं. यह समझा जा सकता है कि संविधान की व्यवस्था को लेकर इनकी सोच क्या है. असल में जब से विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम इंडिया दिया है तब से इंडिया को लेकर उनकी नफरत साफ देखने को मिल रही है.






Last Updated : Sep 6, 2023, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details