पटना: किसी भी आपात स्थिति और आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए एटीएस की टीम हमेशा तैयार रहती है. हर वर्ष एटीएस की टीम सभी राज्यों में मॉक ड्रिल करती है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के तारा मंडल परिसर में एटीएस के वरीय अधिकारियों की देख-रेख में एटीएस की टीम ने मॉक ड्रिल किया.
पटना: तारामंडल परिसर में ATS की टीम ने किया मॉक ड्रिल - तारामंडल मॉक ड्रिल
पटना के तारामंडल परिसर में एटीएस की टीम ने मॉक ड्रिल किया. इस दौरान तारामंडल के बाहर से गुजर रहे लोगों को लगा कि आतंकी हमला हुआ है.
"इस तरह का मॉक ड्रिल सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के लिए किया जाता है. ताकि किसी भी हमले से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने में देरी ना हो. बता दें कि तारामंडल के बाहर से गुजर रहे लोगों के बीच ऐसा माहौल बन गया, जैसे तारामंडल में कोई आतंकी हमला हुआ है"- रवीश कुमार, एटीएस एएसपी
परिसर में नाट्य रूपांतरण
मॉक ड्रिल के दौरान पटना के तारामंडल परिसर में नाट्य रूपांतरण कर टीम के कुछ लोगों ने प्रवेश किया. 5 आतंकवादियों पर एटीएस की टीम ने काबू पाया. बता दें कि एटीएस का यह कार्यक्रम सभी राज्यों में हर वर्ष किया जाता है. इसी क्रम में तारामंडल परिसर में टीम ने घंटों मॉक ड्रिल किया.