पटना:बिहार में दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) की घटना के बाद बिहार एटीएस (ATS) की टीम अलर्ट मोड पर है. एटीएस की टीम ने बिहार में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में बीती रात बिहार एटीएस की टीम (Bihar ATS Team) ने राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक होटल में 'ऑपरेशन टेररिस्ट' चलाया गया. आतंकियों के वहां छुपे होने की खबर मिलने के बाद एटीएस की टीम पहुंची और इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया. वास्तव में यह कोई आतंकी हमला नहीं था बल्कि मॉक ड्रिलकिया गया.
इसे भी पढ़ें:मसौढ़ी में फायरब्रिगेड ने किया जागरूकता कार्यक्रम, मॉकड्रिल भी
दरअसल, दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले को लेकर पूरे बिहार में सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हैं. एटीएस (ATS) की टीम कोरोना संक्रमण काल के बाद एक बार फिर से अभ्यास में जुटी हुई नजर आई. दरअसल, यह मॉक ड्रिल इसलिए किया जा रहा है कि एटीएस की टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर हाल में सक्षम साबित हो सके. इसी कड़ी में बिहार एटीएस की टीम ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र (Gandhi Maidan Police Station In Patna) के एक निजी होटल में 3 घंटे तक मॉक ड्रिल किया.