पटनाःबिहार के भागलपुर के नाथनगर में 5 दिनों के अंदर तीन बम धमाके (Bomb Blast In Nathnagar) हुए थे, जिसमें एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने इसकी जांच का जिम्मा आतंक निरोधक दस्ता यानी एटीएस (ATS Investigation in Bhagalpur bomb blast) को दिया है. जहां एटीएस की टीम बम ब्लास्ट को आतंकी कनेक्शन से जोड़कर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःभागलपुर बम ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश! पुलिस मुख्यालय गंभीर.. तो रक्षा विशेषज्ञ ने दी ये सलाह
जानकारी के मुताबिक एटीएस की टीम के साथ बम स्क्वायड और स्वाट की टीम भी पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार एटीएस की टीम को कुछ दिन उसी जिले में रहकर जांच करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, टीम ने नाथनगर में बम विस्फोट की जगह का मुआयना किया और जहां कूड़े से बम बरामद किया गया था वहां से कुछ सैंपल भी लिए.
एटीएस के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक एटीएस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. दरअसल सीमांचल के आसपास के इलाकों में आतंकी और स्लीपर सेल के लोग टिफिन बम का इस्तेमाल करते रहे हैं. इस बम धमाके के पीछे किसी बड़ी साजिश का हाथ तो नहीं है, इन सभी विषयों पर जांच की जा रही है. एटीएस द्वारा बरामद किए गए बम की डेंसिटी और बम के अंदर उपयोग किए गए सामग्री की भी जांच की जाएगी. इससे यह पता चल सकेगा कि यह बम किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए बनाया गया था या सिर्फ ट्रायल के रूप में इसे बनाया गया था.
भागलपुर ब्लास्ट मामले में शुरुआती पूछताछ में टिफिन बम के कारण ब्लास्ट की बात सामने आ रही है. एटीएस पूरा ध्यान इसी पर केंद्रित कर रहा है. एटीएस इस जांच में जुटी है कि यह टिफिन बम किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था या स्थानीय अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के मकसद से इसे छिपा कर रखा गया था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार इस मामले में दो व्यक्तियों से एटीएस पूछताछ भी करेगी.
बता दें कि बीते 13 दिसंबर को भागलपुर के नाथनगर क्षेत्र के मखदूम शाह दरगा के पास बम ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई थी और दो जिंदा टिफिन बम भी बरामद किया गए थे. इससे पहले भागलपुर के नाथनगर में जमालपुर रेल खंड के रेलवे ट्रैक के पर बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी. वहीं दूसरा बम ब्लास्ट 11 दिसंबर को हुआ था, जिसमें 2 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे.