बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MOCK DRILL: पटना साहिब गुरुद्वारा में ATS ने चलाया आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन - Patna News

गुरुवार की रात एटीएस की टीम ने पटना साहिब गुरुद्वारा में मॉक ड्रिल किया. इस दौरान आसपास के सभी थाने की पुलिस मौजूद रही. पढ़ें पूरी खबर..

पटना साहिब गुरुद्वारा
पटना साहिब गुरुद्वारा

By

Published : Oct 8, 2021, 7:41 AM IST

पटना (पटना सिटी):राजधानी पटना (Patna) के चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली में स्तिथ दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में उस वक्त अफरा-तफरी मची जब अचानक एटीएस (ATS) की टीम कई टुकड़ियों में बंटकर आतंकी सुरक्षा रेस्क्यू में डटकर अपनी उपस्तिथि दर्ज किया. एटीएस की ओर से ये मॉक ड्रिल रात्रि में किया गया.

ये भी पढ़ें:MOCK DRILL: विष्णुपद मंदिर में घुसे आंतकी! बिहार ATS ने चंद घंटों में भक्तों को सुरक्षित बाहर निकाला

एटीएस की और से मॉक ड्रिल की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना चारों ओर चौकस होकर मुस्तेद हो गया. सुरक्षा के मद्देनजर एटीएस की ओर से आतंकी ऑपरेशन चलाया गया. मॉक ड्रिल शुरु होते ही गुरुद्वारा के मुख्यद्वार को बन्द कर चारों ओर की रौशनी को बुझाकर एटीएस की टीम की ओर से रेस्क्यू शुरु किया गया. एटीएस के जवान कई टुकड़ियों में बंटकर इस मॉकड्रिल को शुरु किया.

गौरतलब है कि बिहार के कई संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर पुलिस विभाग की ओर से मॉक ड्रिल किया जाता है. इसी कड़ी में पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली में स्तिथ तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में एटीएस की टीम की ओर से रात्रि में मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान आसपास के सभी थाने की पुलिस मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:Mock Drill: पंचायत चुनाव पर आतंकी नजर! अलर्ट मोड पर बिहार ATS

ABOUT THE AUTHOR

...view details