बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एटीएस ने चार हथियार तस्करों को रोहतास में किया गिरफ्तार, कार के गेट में छुपाकर रखे थे कारतूस

पटना की एसटीएस की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएस की विशेष टीम ने (Four arms smugglers arrested from Patna) चार हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.सभी को टोल प्लाजा के पास ऑल्टो कार और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. इनके पास से बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

चार हथियार तस्करों एटीएस ने पकड़ा
चार हथियार तस्करों एटीएस ने पकड़ा

By

Published : Nov 17, 2022, 7:12 PM IST

पटना :बिहार के पटना में एसटीएस की टीम (STS team in Patna) ने चार हथियार तस्करोंके गिरफ्तार किया है. सभी चारों हथियार तस्कर को वसीयत के द्वारा दुर्गावती थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के पास से ऑल्टो कार एवं अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया. इसके पास से 350 बोर का जिंदा कारतूस 1980 और 30 बोर का जिंदा कारतूस और 7.65 बोर का जिंदा कारतूस 120 चक्र बरामद किया गया है. इसके अलावा इसके पास से 315 बोर का देसी राइफल और 3006 बोर का जिंदा कारतूस 300 चक्र बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें :पटना पुलिस ने चलाया एस ड्राइव अभियान, एक शराबी और मोबाइल छिन रहे दो बदमाश गिरफ्तार

एटीएस को थी काफी दिनों से तलाश :हथियार तस्करों द्वारा अवैध कारतूस को बरामद ऑल्टो कार के चारों गेट में छुपा कर रखा गया था. हथियार तस्कर सोनू सिंह की निशानदेही पर रोहतास जिला के नटवर थाना अंतर्गत उसके घर करहसी से छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद किया गया है. दरअसल हथियार तस्कर कि गुप्त सूचना एसटीएफ को मिली थी और इनकी तलाश काफी दिनों से थी।

रोहतास स्थित घर से हुई गिरफ्तारी :हथियार तस्कर की निशानदेही पर रोहतास जिला के नटवर थाना अंतर्गत उसके घर करहसी से छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद किया गया है. एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा कुख्यात हथियार तस्कर ओम प्रकाश कुमार उर्फ प्रदुमन पिता भुनेश्वर सिंह सासाराम जिला रोहतास एवं प्रभात कुमार पिता मेघराम सिंह जिला रोहतास एवं विपिन पासवान पिता जगनारायण पासवान और सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें : सिवानः सद्दाम हुसैन के दो गुर्गे हथियार के साथ गिरफ्तार, 4 थानों की पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details