बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं ATM फ्रॉड के मामले, इस तरह बरतें सावधानी - Cyber expert on atm fraud

कंकड़बाग थाना क्षेत्र में दो फ्रॉड एक शख्स को एटीएम से पैसे निकालने में मदद के बहाने ठगने की कोशिश में थे. इसी दौरान पुलिस पहुंच गई. शक होने पर दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 7 एटीएम कार्ड बरामद हुए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ईटीवी भारत ने साइबर एक्सपर्ट से एटीएम ठगी से बचाव के उपाय पर बात की.

एटीएम फ्रॉड
एटीएम फ्रॉड

By

Published : Dec 17, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 12:01 AM IST

पटनाःराजधानी सहित पूरे बिहार में साइबर और एटीएम फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन इससे जुड़ी नई-नई घटनाएं सामने आ रही हैं. इसको रोकने की कोशिश में जुटी पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एटीएम से ठगी की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

थाने के नजदीक ठगी की कोशिश
दरअसल, कंकड़बाग थाना से मजह कुछ कदम की दूरी पर स्थित लोहिया नगर में प्रधान डाकघर के एटीएम में दोनों बदमाश एक व्यक्ति को मशीन से पैसे निकालने में मदद के बहाने ठगने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

देखें रिपोर्ट

रात में पुलिस गश्ती दल एटीएम के पास से गुजर रहा था. शक होने पर दोनों युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से 7 एटीएम कार्ड और 20 हजार रुपए बरामद हुए. फिर दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार युवकों की पहचान नवादा जिले के सीतामढ़ी ओपी निवासी ओमकार और सुमन के रूप में हुई है.

फ्रॉड ऐसे करते थे ठगी
गिरफ्तार युवकों ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालने के दौरान ग्राहकों को झांसा देकर उनका कार्ड बदल देते थे. ग्राहक के एटीएम से निकलने के बाद उसके कार्ड से पैसे की निकासी करते थे. उन्होंने बताया कि गांव के गोलू नामक युवक डुप्लीकेट एटीएम बनाकर उन्हें उपलब्ध कराता था. उन दोनों का काम पैसे निकालकर गोलू तक पहुंचाना होता था.

एक्सपर्ट की राय

एटीएम से ऐसे होते हैं फ्रॉड

केस-1

ठग मदद के नाम पर बनाते हैं शिकार:

  • एटीएम में मदद के नाम पर होती है ठगी
  • फ्रॉड पैसे निकालने में मदद के दौरान पिन कोड देख लेते हैं
  • उसी क्रम में झांसा देकर ग्राहक को फर्जी एटीएम थमा देते हैं
  • ग्राहक एटीएम कार्ड की जांच पड़ताल किए बगैर जेब में रख लेते हैं
  • ग्राहक के जाने के बाद फ्रॉड उसके कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं

एक्सपर्ट की राय:

  • एटीएम कार्ड के इस्तेमाल के दौरान किसी अनजान व्यक्ति की मदद ना लें
  • एटीएम पिन किसी के साथ साझा ना करें और समय-समय पर बदलते रहें
  • एटीएम में पिन डालते समय गोपनीयता का ख्याल रखें
  • एटीएम इस्तेमाल करते समय सुनिश्चित कर लें कि उस वक्त वहां और कोई ना हो
  • जिस एटीएम पर कैमरा और गार्ड हो, वहीं से पैसे निकालें
    साइबर एक्सपर्ट रंजन सिंह की सलाह

केस- 2

एटीएम का क्लोन बनाकर करते हैं ठगी:

  • एटीएम में कार्ड डालने वाली जगह पर डिवाइस लगा दी जाती है
  • यह डिवाइस कार्ड का क्लोन करती है
  • कार्ड अंदर डालते ही उसका पूरा डेटा चुरा लेती है
  • फिर उस डिवाइस की मदद से डुप्लीकेट एटीएम कार्ड बनाए जाते हैं
  • उस डुप्लीकेट कार्ड पैसे की निकासी की जाती है

एक्सपर्ट की राय

  • एटीएम के ब्रैकेट में डिवाइस को क्लू से चिपकाया जाता है
  • कार्ड डालने से पहले ब्रैकेट पर हाथ डालकर देखें
  • डिवाइस होने पर वह आपके हाथ में आ जाएगी
  • उसके बाद एटीएम से सुरक्षित निकासी कर सकते हैं
  • एटीएम इस्तेमाल करते समय सुनिश्चित कर लें कि उस वक्त वहां और कोई ना हो
  • जिस एटीएम पर कैमरा और गार्ड हो, वहीं से पैसे निकालें
    ATM से ठगी होने पर ये कदम उठाएं

जागरुकता है जरूरी
बता दें कि ग्राहकों को जागरूक करने के लिए बैंक और प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. फिर भी लोग अपनी चूक की वजह से ठगी के शिकार हो जाते हैं. आपकी छोटी सी चूक आपके खाते को खाली कर सकती है. ऐसे में बैंक और साइबर एक्सपर्ट की ओर से बताए गए गाइड लाइन का पालन जरूर करें.

Last Updated : Dec 18, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details