बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दुल्हिन बाजार में बीते 7 दिनों से बंद हैं ATM मशीन, बैंक अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला - ईटीवी भारत

दुल्हिन बाजार में बीते एक सप्ताह से बाजार के सभी एटीएम बंद पड़े हुए हैं. जिस वजह से लोगों को कैश निकासी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रह हैं. वहीं, बैंक प्रबंधन ग्रहकों की शिकायत के बावजूद ध्यान नहीं दे रहा हैं.

दुल्हिन बाजार
दुल्हिन बाजार

By

Published : Oct 4, 2020, 9:05 AM IST

पटना:दुल्हिन बाजार प्रखंड मुख्यालय बाजार में विभिन्न बैंक के लगभग पांच एटीएम है. लेकिन बैंकों की लापरवाही से सभी एटीएम मशीन बंद या फिर खराब पड़े हुए हैं. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो उन्होंने एटीएम मशीन ठीक कराने को लेकर कई बार बैंक प्रबंधन से गुहार लगाई. लेकिन बैंक के अधिकारियों ने शिकायत को सुनकर अनसुना कर दिया.

'बीते एक सप्ताह से बंद है एटीएम मशीन'
स्थानीय मिथुन कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय बाजार में पीएनबी और एसबीआई समेत कई अन्य बैंक के एटीम मशीन बीते एक सप्ताह से खराब हैं. जिस वजह से उन्हें पैसा निकासी करने के लिए बैंकों का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

खराब पड़ा हुआ एटीएम मशीन

वहीं, पूर्व प्रखंड प्रमुख शिव राज यादव ने बताया कि बाजार में विभिन्न बैंकों के लगभग 5 एटीएम मशीन है. लेकिन बैंक प्रबंधन की लापरवाही के कारण सभी एटीएम खराब या फिर बंद हैं. उन्होंने बताया कि वे कई बार एटीएम मशीन में खराबी को लेकर बैंक के अधिकारियों से बात कि लेकिन शाखा के प्रबंधक उचित व्यवहार के साथ बात भी नहीं करता है.

'टेक्नीशियन को बुलाकर करवाया जाएगा ठीक'
इसको लेकर जब ईटीवी भारत संवाददाता नेपीएनबी शाखा दुल्हिन बाजार के ब्रांच सहायक दीपक कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि एटीएम मशीन में कुछ तकनीकी खराबी है. जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, बीते 7 दिनों से एटीएम मशीन खराब रहने के सवाल पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें इस बात के बारे में पता नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details