पटना: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इससे बचने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. जिले में कोरोना संदिग्ध और बाहर से आए लोगों के लिए कई क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं. अथमलगोला में के क्वारंटीन सेंटर में खाने पीने सहित रहने की अच्छी व्यवस्था की गई है, जिसे आदर्श क्वारंटीन सेंटर कहा जा रहा है.
बाढ़ अनुमण्डल के अथमलगोला प्रखण्ड के कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत जमालपुर गांव के स्कूल में बना क्वारंटीन सेंटर की खूब चर्चा हो रही है. इसे मॉडल सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. अभी यहां 24 मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है. जहां खाने पीने की उत्तम व्यवस्था के साथ प्रतिदिन सफाई, सेनेटाइजेशन, प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित किया जा रहा है.