पटना: अथमलगोला थाना क्षेत्र के फौजदार सिंह उच्च विद्यालय के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और अर्ध सैनिक बल और बंगाल पुलिस के एक जवान के साथ बहस हो गई. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भी अर्ध सैनिक बल और बंगाल पुलिस ने बाइक आगे बढ़ा दी. जांच में शामिल एक पुलिस के जवान ने दौड़कर बाइक को रुकवाया. बाइक रुकते पुलिस ने तीनों से हेलमेट और मास्क नहीं लगाने के कारण फाइन भरने को कहा. जिस पर तीनों पुलिस से भिड़ गए.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों के बीच जमकर मारपीट - patna latest news
अथमलगोला थाने की पुलिस और अर्धसैनिक बल के दो जवान और बंगाल पुलिस के एक जवान के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इस मामले में अथमलगोला थाने की पुलिस का कहना है कि रोके जाने के बाद भी बाइक आगे बढ़ा दी गई.
पुलिस और समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक
कागजात नहीं दिखाने और फाइन नहीं भरने के कारण पुलिस बाइक को जप्त कर थाने ले जाने लगी. इसी बीच तीनों आरोपी ने फोन कर अपने समर्थकों को बुला लिया. समर्थक के पहुंचते-पहुंचते पुलिस बाइक लेकर थाना पहुंच गई. थाना पहुंचते ही समर्थक भी वहां पहुंच गए. समर्थकों के पहुंचते ही पुलिस और समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
तीनों जवानों से पूछताछ जारी
बाद में पुलिस का डंडा छीन कर आरोपियों ने पुलिस पर ही चार्ज कर दिया. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच थाने में मारपीट शुरू हो गई. तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. इस घटना से अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना पर एएसपी अम्बरीष राहुल भी पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं तीनों जवानों से पूछताछ जारी है.