पटना :बाढ़ थाना क्षेत्र के वैष्णो धाम मोहल्ला स्थित किराए के मकान में रहने वाले विकास को अथमलगोला थाना पुलिस गिरफ्तार करने के बाद आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों से पटना रेफर कर दिया है. पुलिस का आरोप है कि विकास ड्रामा कर रहा है. वहीं विकास के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से विकास की तबीयत खराब हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना: नशे में धुत युवक ने की फायरिंग, दो राहगीर जख्मी
दरअसल, वैष्णो धाम मोहल्ला में रहने वाले विकास पर आरोप है कि वह अथमलगोला थाना इलाके की एक लड़की को ब्लैक मेल कर रहा था. कहा जा रहा है कि विकास के पास लड़की का अश्लील वीडियो है. जिसके जरिए वह लड़की को बार-बार धमकी दे रहा था. लड़की ने पुलिसमें शिकायत की तो पुलिस विकास को गिरफ्तार कर थाना लेकर आ गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना पहुंचते ही विकास मिर्गी आने जैसा हरकत करने लगा. जिसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों से उसे पटना रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में पुलिस ज्यादती पर पटना हाईकोर्ट सख्त, तुरंत बर्बरता रोकने के निर्देश
वहीं, विकास और उसके परिजनों का कहना है कि बेमतलब के पुलिस ने उसे पकड़ कर पिटाई की और विरोध करने पर परिजनों को भी पीटा. हालांकिपुलिस पिटाई के आरोप से इनकार कर रही है. लेकिन युवक के बीमार होकर पीएमसीएच चले जाने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है.