पटना:देश के लिए शहादत देने वाले जवानों के प्रति सभी लोग अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन कर रहे हैं. इस क्रम में एक भारतीय महिला धावक ने श्रद्धांजलि के रूप में अपना एक फ्लैट दान देकर मिसाल पेश की है. महिला धावक शालिनी सिंह ने शहीद के परिजनों की मदद के लिए हाथ बढ़ाकर मिसाल कायम की है. उनके इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है.
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद संजय कुमार सिन्हा के परिवार को दरियापुर भेलवाडा पंचायत के एकतापुरम, भोगीपुर में निर्माणाधीन अपार्टमेंट छत्रपति शिवाजी ग्रीस अपार्टमेंट के मालिक नागेश्वर सिंह स्वराज के परिवार द्वारा टू बीएचके एक फ्लैट की रजिस्ट्री कर शहीद के परिवार को समर्पित किया है. यह उनकी पुस्तैनी जमीन पर बना फ्लैट है, जो शहीद की वीरांगना पत्नी बेबी देवी को दिया गया. इसको लेकर दरियापुर भेलवाडा पंचायत के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है.
क्या कहती हैं शालिनी, देखें पूरी रिपोर्ट धावक ने जताई खुशी
वहीं, उनकी बेटी शालिनी सिंह ने कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद के परिवार को मदद पहुंचाकर हमें भी खुशी है. यह छोटी सी भेंट उनके प्रति एक श्रद्धांजलि है. वहीं, शहिद के बेटे सोनू का कहना है कि नागेश्वर सिंह ने पिता की शहादत पर फ्लैट दान देने की घोषणा की थी, जिसे उन्होंने पूरा कर दिया, हमें इससे खुशी है.
गांव भर में हो रही सराहना
पटना दरियापुर भेलवाडा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता नागेश्वर सिंह स्वराज ने कहा कि यह इंडिया के लिए खेलने वाली हमारी बेटी शालिनी सिंह की सोच है, जिसे हमारे परिवार के सदस्यों ने राय मशविरा कर शहीद परिवार को फ्लैट रजिस्ट्री कर दिया. इससे उनके परिवार और उनकी बेटे-बेटी को पढ़ाई करने में पटना में रहने की जगह मिल गई, जिससे सहूलियत होगी. यह काम कर हमें और हमारे परिवार को भी गर्व महसूस होता है.