पटना: भारत रत्न और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर राजधानी पटना में पहली बार कार रैली का आयोजन किया गया है. यह रैली पटना से बनारस के लिए जाएगी. अटल जी के नाम पर आयोजित कार रैली में 30 प्रतिभागी भाग लेंगे. इस कार रैली की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, जो 31 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी.
पटना से शुरू होगी 'अटल पूर्वांचल कार रन' रैली, PM मोदी का संसदीय क्षेत्र है माइल स्टोन - patna news
'अटल पूर्वांचल कार रन' कार रेस पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस तक जाएगी. कार रेस आयोजक अमृता भूषण ने बताया कि यह 9वीं कार रैली है.
'अटल पूर्वांचल कार रन' कार रेस पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस तक जाएगी. कार रेस आयोजक अमृता भूषण ने बताया कि यह 9वीं कार रैली है. इस बार भी यह रैली आयोजित हुई है. क्योंकि इस बार अटल जी की जयंती थी. इसके चलते इस रैली का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है.
रैली में शामिल होंगी 15 गाड़ियां
अटल पूर्वांचल कार रन को लेकर प्रतिभागी भी काफी उत्साहित हैं. रैली में हिस्सा ले रहे गौरव ने बताया कि एक कार में ड्राइवर के साथ सहयोगी मौजूद होता है. लगभग 270 किलोमीटर की यात्रा है. पहली बार हिस्सा ले रहे हैं. आयोजक की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. ये टाइम लिमिट रैली है.