पटना: राजधानी के भाजपा दफ्तर में अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी दलों के नेताओं ने उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, सरकारी स्तर पर भी अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, विधायक नितिन नवीन सहित कई भाजपा के नेता मौजूद रहे.
'तरक्की की राह पर जाने से कोई नहीं रोक पाएगा'
विधायक नितिन नवीन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जो मंत्र भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए हैं. उसे अगर हम लोग आत्मसात कर लें तो, देश और राज्य को तरक्की राह पर जाने से कोई नहीं रोक पाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में अटल जी का अहम योगदान रहा है.
जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि अटल जी ने जो कुछ किया, आज उसी की बदौलत देश तरक्की कर रहा है. नंदकिशोर यादव ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, अंत्योदय योजना और ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर जैसी महत्वाकांक्षी योजना की उन्होंने शुरुआत की थी, जो आज भारत की तरक्की की राह प्रशस्त कर रहा है.
सक्रिय राजनीति में आने का दिया था निर्देश
बता दें कि बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और नीतीश सरकार में शामिल मंत्री नंदकिशोर यादव को राजनीति में लाने का श्रेय भी अटल बिहारी वाजपेयी को ही जाता है. सुशील मोदी की शादी में अटल बिहारी वाजपेयी पहुंचे थे. उन्होंने मोदी को सक्रिय राजनीति में आने का निर्देश दिया था. यह बात खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मानते भी हैं.