पटना : नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुखिया होंगे. सोमवार को एनडीए दल की बैठक के बाद नीतीश को गठबंधन का नेता चुना गया. एनडीए के सभी नवनिर्वाचित 125 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम की जानकारी मीडिया को दी. आज शाम 4.30 बजे नीतीश 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. ये 7अंक नीतीश कुमार के लिए शुभ माना जाता है, ऐसा हम नहीं आंकड़े बयां करते हैं. क्या हैं आंकड़े चलिए जानते हैं...
- नीतीश कुमार जिस गाड़ी से चलते हैं, उसका नंबर 777 है.
- 1977में राजनीति में एंट्री करने वाले नीतीश कुमार ने राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक का सफर पूरा किया.
- 1987में नीतीश कुमार को युवा लोकदल का अध्यक्ष बनाया गया, इसके बाद उनकी राजनीति के सितारे तेजी से चमकने लगे.
- नीतीश कुमार की 7निश्चय योजना काफी हिट हुई. उन्होंने यहां भी 7 अंक चुना.
- 27 जुलाई 2017 को एनडीए के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने अपनी सरकार बनाई, जो सफल रही.
- 17वीं विधानसभा के लिए नीतीश कुमार फिर से सीएम बनने जा रहे हैं.
- नीतीश कुमार बिहार के 37वें सीएम होंगे.